Sep 14, 2009

हिंदी प्राध्यापकों के मामले में माननीय मद्रास उच्च न्यायालय का आदेश

इस मामले में विशेष यह है कि 9 अप्रेल 2009 को पहली बार माननीय मद्रास उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने वादी को कुछ देर तक हिंदी में भी बहस करने की अनुमति दी थी। खंडपीठ के दोनों माननीय न्यायाधीश , वादी -जिसने स्वयं हिंदी में भी बहस की और प्रतिवादी पक्ष के सहायक महाधिवक्ता सहित सभी हिंदीतर भाषी थे ।
आदेश को पूरा पढ़ने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें -
(www.judis.nic.in के सौजन्य से )

No comments:

Post a Comment