Jan 31, 2013

मेरे बिना जग में हर आदमी बेकार है...


मैं जाति की जाति हूँ
जाती नहीं हूँ जाति हूँ
मैं सत्य सती हूँ
आदमी की अति हूँ

जो जाति के बाहर हैं
मैं उनकी भी जाति हूँ
सोते में भी जाति हूँ
रोते में भी जाति हूँ
इतनी बढ़ी जाति हूँ
कि पूरी प्रजाति हूँ
आती हूँ तो जाति हूँ
जाती हूँ तो जाति हूँ

खान पान सांस शरण
आन बान जन्म मरण
हार-जीत मार-पीट  
झूठ-गबन प्रेम-प्रीत
पाठ से पहाड़ तक
चीख से दहाड़ तक    
हर कदम साथ साथ
कहाँ नहीं जाती हूँ !

कहीं पर किराए में
कहीं कुर्सी पाए में
कहीं पर तिराहे में   
ब्याह-शादी-साये में
कफन से दफन तक
मेरी ही पुकार है
जीवन का लक्ष्य-मोक्ष  
जाति की दरकार है

घर हो या घेर हो
बकरी या शेर हो  
खेत या खलिहान हो
दफ्तर या दुकान हो
महल या श्मशान हो
मेरी ही सरकार है
अमीरी बेकार है
गरीबी बेकार है
मेरे बिना जग में
हर आदमी बेकार है  

-अजय मलिक

Jan 29, 2013

जिसके अधर पर प्यास है - डॉ कुँअर बेचैन

(फेसबुक से डॉ कुँअर बेचैन का एक गीत  )
जिसके अधर पर प्यास है
उसके नयन में नीर है
यह व्यक्ति का इतिहास है, ये व्यक्ति की तक़दीर है।

हर रूपदर्शी आँख को
प्रतिपल पलक-बंधन मिला
चन्दन घिरा है सर्प से
हर सर्प को चन्दन मिला
हर दिल दुखी शाहेजहाँ
हर दर्द आलमगीर है
यह व्यक्ति का इतिहास है, यह व्यक्ति की तक़दीर है।

जो भी उजाला कर रहा
उसको मिला घर आग का
हर दीप के सर पर मुकुट
काले धुएँ के नाग का
हर राम पर वनवास है
हर जानकी पर पीर है
यह व्यक्ति का इतिहास है, यह व्यक्ति की तक़दीर है।

जो भी उड़ा पंछी उसे
फिर नीड़ में आना पड़ा
हर सांस जो हमको मिली
वापस उसे जाना पड़ा

जिस पर खुला आकाश है
उस पर कहीं ज़ंजीर है
यह व्यक्ति का इतिहास है, यह व्यक्ति की तक़दीर है।

-कुँअर बेचैन

[डा॰ कुँअर बेचैन के प्रेमगीत नामक गीत-संग्रह से] पृष्ठ 90-91

Jan 15, 2013

माइक्रोसोफ्ट ऑफिस 2010 के लिए वर्तनी शोधक सहित हिन्दी भाषा पैक

पिछले दिनों हमने एम एस ऑफिस 2013 के हिंदी वर्तनी शोधक की चर्चा की थी। जब खोजना शुरू किया तो माइक्रोसोफ्ट ऑफिस 2010 के 32 बिट तथा 64 बिट संस्करणों के लिए भी खजाना मिल गया। क्रमश: 291 एम बी तथा 295 एम बी के हिंदी भाषा पैक नीचे दिए लिंक पर मिले।
ये पैक या पैच माइक्रोसोफ्ट के पृष्ठ से सीधे डाउन लोड नहीं किए जा सकते। इनमें हिंदी स्वत: वर्तनी शोधन की सुविधा भी अँग्रेज़ी जैसी ही है। आप स्वयं जाँच लें कि क्या ये लाजवाब नहीं हैं! इसी तरह की सुविधा ऑफिस 2007 के लिए भी है पर अभी उसे परखना बाकी है। 
 
-अजय मलिक     

Jan 13, 2013

पोंगल, लोहड़ी, संक्रांति एवं बिहू की शुभकामनाएँ ।








Jan 3, 2013

विंडोज़ 8 में लीला नेट संस्करण लॉगिन नहीं होता!

लीला हिन्दी प्रबोध, प्रवीण एवं प्राज्ञ का इंटरनेट संस्करण विंडोज़ 8 में लॉगिन नहीं हो पा रहा है। यह जानकारी तो बहुत पहले दी जा चुकी है कि इन्टरनेट एक्सप्लोरर के अतिरिक्त अन्य ब्राउज़र्स में लीला इन्टरनेट संस्करण काम नहीं करता। मैक बुक तथा एप्पल द्वारा विकसित ऑपरेटिंग सिस्टम्स में भी यह काम नहीं करता क्योंकि उनमें  इन्टरनेट एक्सप्लोरर की बजाय फायर्फ़ोक्स या सफारी ब्राउज़र्स हैं। आज कई लोगों ने विंडोज़ 8 में कई अलग-अलग कम्प्यूटर्स में लीला के इंटरनेट संस्करण को लॉगिन करने का प्रयास किया मगर सफलता नहीं मिल पाई। इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि विंडोज़ 8 का न्यूनतम रिज़्योलूशन 1024 x 768 है जबकि लीला के लिए उत्तम रिज्योलूशन 800 x 600 है।

Jan 1, 2013

बड़ी देर हुई आते-आते, जाने वाला तो चला गया

 

जो बीत गया उससे सीखें
वह फिर दोहराया न जाए
फिर किसी बहन माँ बेटी का
यूँ खून बहाया न जाए
 
हो नए साल में नई चाल
जिसमें चालाकी न आए
बहते गंगाजल से निर्मल
मन में मैलापन न आए
 
जब बात नहीं कोई बात नहीं
गर बिगड़ी बनती बन जाए
निजहित भी तो कुछ परहित हो
परहित में निजहित न आए
अजय मलिक (c)