भारत सरकार
राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय
हिन्दी शिक्षण योजना (परीक्षा स्कंध)
परीक्षार्थी का अनुक्रमांक (अंकों में) .....................
(शब्दों में) .....................
परीक्षा की तारीख ....................... 2000 प्राप्तांक .........................
परीक्षक के हस्ताक्षर .........
प्राज्ञ परीक्षा - मई 2000
प्रश्न पत्र - प्रथम
समय : 3 घंटे पूर्णांक : 100
नोट :- कृपया सभी प्रश्नों के उत्तर उनके नीचे दिए गए खाली स्थानों पर लिखें ।
1. आपके कार्यालय के कुछ कर्मचारी बीमारी का कारण बताकर छुट्टी के लिए आवेदन करते हैं और उनमें से कुछ गैर सरकारी डाक्टरों के प्रमाण पत्र भी संलग्न करते हैं, जबकि उनका निवास स्थान केन्द्रीय स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत आता है । भविष्य में केन्द्र सरकार स्वास्थ्य योजना के डाक्टरों का प्रमाण पत्र संलग्न करने का अनुदेश देते हुए एक परिपत्र का मसौदा तैयार कीजिए । (15 अंक)
2. योजना आयोग ने वित्त मंत्रालय से किसी परियोजना पर चालू वित्तीय वर्ष में तीस लाख रुपए की राशि की अतिरिक्त मांग की थी जिसे वित्त मंत्रालय ने सिद्धांत रूप में मान लिया था परन्तु उसकी औपचारिक स्वीकृति अभी नहीं मिली है । स्वीकृति तुरन्त भेजने के लिए आयोग की तरफ से एक पत्र का मसौदा तैयार कीजिए । (अंक 15)
3. आपके अनुभाग में दो सहायक लम्बी छुट्टी पर हैं । इस वजह से अनुभाग में काफी काम जमा हो गया है । इस काम को शीघ्र निपटाने के लिए अपने शाखा अधकिारी को एक स्वत: पूर्ण टिप्पणी लिखिए जिसमें अतिरिक्त स्टाफ देने के बारे में भी उल्लेख हो । (10 अंक)
4. अपनी पाठ्य-पुस्तक के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर हिन्दी में दीजिए :
(20 अंक)
(1) डायरी लिपिक क्या काम करता है ?
(2) किस प्रकार के पत्रों को बिना खोले अधकिारी के पास भेज दिया जाता है ?
(3) अधीनस्थ कार्यालय किस रूप में कार्य करते हैं ?
(4) लेखापरीक्षा रिपोर्ट की अंतिम जांच कौन करता है ?
(5) समयोपरि भत्ते के बजाय कौन सी छुट्टी दी जाती है ?
(6) र्अध-सरकारी पत्र की भाषा कैसी होनी चाहिए ?
(7) संकल्प कहां प्रकाशित किया जाता है ?
(8) टिप्पणी कैसी होनी चाहिए ?
(9) तार का प्रयोग कब किया जाता है ?
(10) श्री नवांग सेमा किस पद के लिए चुने गए थे ?
5. निम्नलिखित वाक्यों में अंग्रेजी शब्दों के बदले हिन्दी शब्दों का प्रयोग करते हुए पूरे वाक्य
लिखिए : (अंक 10)
(1) हमारे सेक्शन में तीन असिस्टैंट हैं ।
(2) सरकारी कोरेस्पान्डेंस में नोट का विशेष महत्व है ।
(3) रजिस्टर में पेंडिंग आवतियों का वीकली स्टेटमेंट होता है ।
(4) इस ड्राफ्ट को डिप्टी डायरेक्टर से अप्रूव कराना है ।
(5) नोटिफिकेशन गवर्नमेंट आफ इंडिया प्रेस में पब्लिश किया जाता है ।
6. निम्नलिखित शब्दों / पदबंधों को कार्यालयीन वाक्यों में प्रयोग कीजिए : (10 अंक)
(1) प्राथमिकता
(2) विचाराधीन
(3) गोपनीय
(4) अनापत्ति प्रमाण पत्र
(5) लेखा परीक्षा
(6) विभागीय पदोन्नति समिति
(7) परिपत्र
(8) कार्रवाई
(9) अंतरिम आदेश
(10) यात्रा भत्ता
7. निम्नलिखित वाक्यों को पूरा कीजिए : (10 अंक)
(1) जो कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं ----------
(2) अगर दफ्तर पहुंचने में देर ----------
(3) यदि कुछ लोगों के खिलाफ अनुशासनिक ----------
(4) इस परिपत्र से कर्मचारियों में निष्ठा और ईमानदारी की भावना ----------
(5) हमें अपने देश के हित के लिए पूरी निष्ठा से काम में ----------
8. निम्नलिखित के जोड़े बनाइए : ( 5 अंक )
1. लोकतंत्रीय सचिव
2. शाखा समिति
3. संयुक्त कर्मचारी
4. चतुर्थ श्रेणी अधकिारी
5. लोक लेखा गण राज्य
Oct 26, 2009
प्राज्ञ परीक्षा प्रथम प्रश्न पत्र, मई 2000
Posted by:AM/PM
हिंदी सबके लिए : प्रतिभा मलिक (Hindi for All by Prathibha Malik)
at
10/26/2009 10:58:00 AM
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment