देववाणी संस्कृत के नए विद्यार्थियों के लिए बहुत ही अच्छे लिंक्स विभिन्न वेबसाइट्स से साभार यहाँ दिए जा रहे हैं। ये लिंक्स आपको सीधे संस्कृत दीपिका, संस्कृतम्, संस्कृतं शिक्षामहै वेबसाइट्स जो जोड़ देंगे। आप यह जानकर अवश्य प्रसन्न होंगे कि इंटरनेट पर संस्कृत की अपार ज्ञान संपदा उपलब्ध है मगर हम ही भ्रमित हैं-
संस्कृत दीपिका
आपसे अनुरोध है कि उपर्युक्त वेबसाइट्स को धन्यवाद देना न भूलें।
आदरणीय महोदय
ReplyDeleteकृपया संस्कृतम्-भारतस्य जीवनम् इस लिंक को न भूलें ।।
इस पर आपको सरल संस्कृत सीखने को प्राप्त होगा ।
यहाँ लेखन प्रशिक्षण की कक्ष्या भी चल रही है ।
संस्कृत में लिखने वाले लोगों को लेखक के रूप में भी आमन्त्रित किया जाता है ।
इच्छुक जन संपर्क कर सकते हैं ।