Feb 18, 2010

प्रवीण नोट्स - 5

रिक्त स्थान भरिए
(का, के, की, को, से, में, पर, के लिए)

केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान का कार्यालय नई दिल्ली के पर्यावरण भवन में स्थित है। संस्थान के अधीन पॉंच क्षेत्रीय कार्यालय हैं, जिन्हें हिंदी शिक्षण योजना के क्षेत्रीय कार्यालय के रूप में जाना जाता है। राजभाषा विभाग पर राजभाषा नीतियों के अनुपालन की जिम्मेदारी है।


यहॉं हिंदीतर भाषी कर्मचारियों को हिंदी पढ़ाई जाती है। इस योजना में हिंदी की परीक्षाऍं पास करने पर कर्मचारियों / अधिकारियों को नकद पुरस्कार और वैयक्तिक वेतन दिया जाता है। संस्थान पर हिंदी भाषी कर्मचारियों में हिंदी में काम करने की झिझक को दूर करने के लिए गहन हिंदी कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है। संस्थान के इन प्रयासों से हिंदी का प्रचार-प्रसार हो रहा है।


1. मैं कल दौरे पर जाऊँगा।    (जाना)

2. गीता आजकल रवींद्र संगीत सीख रही है। (सीखना)

3. शुभम और शुभी मेडिकल की पढ़ाई करती हैं। ( करना)

4. हमने कल डोर फिल्म देखी। (देखना)

5. जनवरी में बैठक आयोजित होगी। (होना)

6. उन दिनों गोपाल स्कूल में बैडमिंटन खेलता था। (खेलना)

7. पिछले साल वे लोग नेपाल घूमने गए। (जाना)

8. इस समय राधा आवतियॉं निपटा रही है। (निपटाना)

9. सहायक टिप्पणी पर अनुभाग अधिकारी का अनुमोदन लेता है। (लेना)

10. पदों के सृजन के लिए वित्त मंत्रालय मंजूरी देता है। (मंजूरी देना)

नमूना :- मैं चाहता हूँ / चाहती हूँ कि तुम ------------- घर जाना


            मैं चाहता हूँ  / चाहती हूँ कि तुम घर जाओ।

1. वे चाहते हैं कि आप घर जाएँ ।

2. आप चाहते हैं कि वे घर जाएँ ।

3. मैं चाहता हूँ  कि सब लोग घर जाएँ ।

4. पिताजी चाहते हैं कि महिलाएँ घर जाएँ।

5. हम चाहते हैं कि श्रीमती राधिका घर जाऍं।

6. वह चाहता है कि मैं घर जाऊँ ।

7. राधा चाहती है कि श्री कपिल घर जाएँ ।

8. अधिकारी चाहते हैं कि अनुराग घर जाए।

9. श्रीमती अय्यर चाहती हैं कि हम घर जाएँ ।

10. तुम चाहते हो कि वह घर जाए।

No comments:

Post a Comment