मिथिलेश वामनकर जी का ब्लॉग विजय मित्र एक अव्यवसायिक वेबपत्र है जिसका उद्देश्य सिविल सेवा तथा राज्य लोकसेवा की परीक्षाओं मे हिन्दी साहित्य का विकल्प लेने वाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है।
श्री मिथिलेश वामनकर अपने ब्लॉग के बारे में लिखते हैं - "यह वेब पत्र सिविल सेवा परीक्षा मे हिन्दी साहित्य विषय लेने वाले परीक्षार्थियो की सहायता का एक प्रयास है। इस वेब पत्र का उद्देश्य किसी भी प्रकार का व्यवसायिक लाभ कमाना नही है। इसमे विभिन्न लेखो का संकलन किया गया है।"
इस ब्लॉग में हिन्दी साहित्य पर अत्यंत उपयोगी निबंध हैं जो न सिर्फ सिविल सेवा की परीक्षा के लिए उपयोगी हैं बल्कि हिन्दी साहित्य के स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों के लिए भी बेहद उपयोगी हैं। इतिहास, दर्शन, लोकप्रशासन, सामान्य ज्ञान, समसामयिकी आदि पर भी हिन्दी भाषा में बहुत कुछ है जिसकी तलाश अक्सर हिन्दी माध्यम के छात्रों को होती है। इस ब्लॉग से कुछ लिंक्स नीचे दिए जा रहे हैं-
यदि आपको विजय मित्र की मित्रता सहायक प्रतीत हो तो संपादक श्री मिथिलेश वामनकर जी को mitwa1980@gmail.com पर धन्यवाद एवं कृतज्ञता अवश्य ज्ञापित करें।
No comments:
Post a Comment