Oct 26, 2009

प्राज्ञ परीक्षा द्वितीय प्रश्न पत्र, मई 2000

भारत सरकार
राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय
हिन्दी शिक्षण योजना (परीक्षा स्कंध)

परीक्षार्थी का अनुक्रमांक (अंकों में) .....................
(शब्दों में) .....................
परीक्षा की तारीख ....................... 2000 प्राप्तांक:
परीक्षक के हस्ताक्षर .........


प्राज्ञ परीक्षा - मई 2000
मोडल प्रश्न-पत्र

प्रश्न पत्र - द्वितीय

समय : 3 घंटे पूर्णांक : 100

नोट :- कृपया सभी प्रश्नों के उत्तर उनके नीचे दिए गए खाली स्थानों पर लिखें ।


1. नीचे दिए गए अंग्रेजी शब्दों के हिन्दी पर्याय लिखिए और उन हिन्दी शब्दों का वाक्यों में प्रयोग
कीजिए :- (15 अंक)

1. Clarification :

2. Charge Sheet :

3. Consultation :

4. Verification :

5. Action :

6. Document :

7. Declaration :

8. Enclosure :

9. External :

10. Enquiry :

2. निम्नलिखित हिन्दी शब्दों के अंग्रेजी पर्याय दीजिए तथा हिन्दी शब्दों का वाक्यों में प्रयोग
कीजिए :- (15 अंक)

1. प्रतिनिधि :

2. समीक्षा :

3. आरक्षण :

4. नवीनीकरण :

5. कार्यवाही :

6. प्राथमिकता :

7. सार्वजनिक :

8. भविष्यनिधि :

9. अंशकालिक :

10. अध्यादेश :


3. लोक सभा का सत्र पूर्वघोषित तिथि 4 मार्च के स्थान पर अब 2 मार्च से प्रारंभ किया जा रहा है । लोक सभा अध्यक्ष की ओर से संसद सदस्यों को तार द्वारा सूचना देने के लिए तार का मसौदा तैयार कीजिए । (अंक 10)


4. सूचना व प्रसारण मंत्रालय से उपसचिव का स्थानान्तरण पुनर्वास मंत्रालय में हो गया है । इससे रिक्त होने वाले स्थान पर अवर सचिव को 90 दिन के लिए पदोन्नत करके भरा गया है । इस पदोन्नति पर आधारित अधिसूचना का मसौदा तैयार कीजिए । (15 अंक)


5. निम्नलिखित अंग्रेजी टिप्पणियों का हिन्दी में अनुवाद कीजिए :- (अंक 10)

1. Necessary action may be taken.


2. Facts of the case may kindly be furnished.


3. I fully agree with the office note, orders may be issued.


4. His request may be acceded to.


5. Further order will follow.



6. निम्नलिखित हिन्दी वाक्यों के अंग्रेजी रूप दीजिए । (10 अंक)

1. मसौदा अनुमोदन के लिए प्रस्तुत है ।
2. कृपया इसे सर्वथा गोपनीय समझें ।

3. इसे भारत के राजपत्र में सामान्य जानकारी के लिए प्रकाशित किया जाए ।

4. जो आदेश दिए गए हैं उनमें किसी संशोधन की आवश्यकता नहीं है ।

5. प्रतिलिपि सूचना एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित ।


7. निम्नलिखित विषयों में से किन्ही दो पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :- (10 अंक)

(1) अर्धसरकारी पत्र

(2) अधिसूचना

(3) तार


8. निम्नलिखित अनुच्छेद को ध्यान से पढ़िए तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर हिन्दी में दीजिए:
(15 अंक)
किसी भी देश में सबसे अधिक बोली और समझी जानेवाली भाषा ही राष्ट्रभाषा होती है। प्रत्येक राष्ट्र अपना स्वतंत्र अस्तित्व रखता है। उसमें अनेक जातियों, धर्मों, भाषाओं के बोलने वाले लोग रहते हैं। अत: राष्ट्रीय एकता को दृढ़ बनाने के लिए एक ऐसी भाषा की आवश्यकता होती है, जिसका प्रयोग देश का प्रत्येक नागरिक कर सके। राष्ट्र के महत्वपूर्ण कार्य, उसी के माध्यम से किया जा सके। ऐसी व्यापक भाषा राष्ट्रभाषा कही जाती है। दूसरे शब्दों में राष्ट्रभाषा से तात्पर्य - जनता की भाषा से है।

(1) राष्ट्रभाषा किसे कहा जा सकता है ?

(2) राष्ट्र के अन्दर कौन-कौन लोग रहते हैं ?

(3) राष्ट्रीय एकता को दृढ़ बनाने के लिए कैसी भाषा की आवश्यकता है ?

(4) राष्ट्र के कौन-कौन से कार्य राष्ट्रभाषा में होने चाहिए ?

(5) उपर्युक्त अनुच्छेद का उचित शीर्षक दीजिए ।

1 comment: