Sep 30, 2009

प्रबोध पाठ्यक्रम : परीक्षा नोट्स

हम अपने वादे के मुताबिक प्रबोध पाठ्यक्रम के नोट्स यहाँ दे रहे है। इन्हें राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय , हिन्दी शिक्षण योजना की परीक्षा की दृष्टि से अंतिम रूप दिया है श्रीमती चित्रा कृष्णन एवं श्रीमती रमा पी अयंगार ने। ये नोट्स विशेष रूप से दक्षिण भारतीय भाषा-भाषियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं अत: हिन्दी भाषियों को इनमें कुछ कुछ अटपटापन महसूस हो सकता है ।
- प्रतिभा मलिक / अजय मलिक

DEVANAGARI स्क्रिप्ट/लिपि में लिखिए
Agreement
एग्रीमेंट
Join
ज्वाइन
Asia
एशिया
Judgement
जजमेन्ट
Advance
अड्वान्स
Justice
जस्टिस
Authority
ऑथरिटी
Lift
लिफ्ट
Allotment
अलॉटमेंट
Light
लाइट
Annual
एनुअल
Level
लेवल
Bank
बैंक
Labour
लेबर
Balance
बैलेंस
Lien
लियन
Bill
बिल
Meeting
मीटिंग
Bouncer
बाउन्सर
Medium
मीडियम
Bonus
बोनस
Model
मॉडल
Computer
कम्प्यूटर
Maximum
मैक्सिमम
Canteen
कैन्टीन
Museum
म्यूज़ियम
College
कालेज
National
नेशनल
Commentary
कमेन्ट्री
Noting
नोटिंग
Cyber City
साईबर सिटी
Number
नंबर
Colony
कालोनी
Northern
नार्दन
Century
सेन्चुरी
Normal
नार्मल
Conference
कान्फरेन्स
Overtime
ओवरटाइम
Chemical
कैमिकल
Outing
आउटिंग
Department
डिपार्टमेन्ट
Order
आर्डर
Driving
ड्राइविंग
Ordinance
ऑर्डिनन्स
Dispensary
डिस्पेन्सरी
Official
ऑफिशियल
Drawing Room
ड्राईंग रूम
practical
प्रैक्टिकल
Director
डायरेक्टर
Pragramme
प्रोग्राम
Duty
ड्यूटी
Posting
पोस्टिंग
Deputation
डेपुटेशन
Property
प्रॉपर्टी
Engineer
इंजिनीयर
Pay Fixation
पे फ़िक्सेशन
Earned Leave
अर्न्ड लीव
Permission
पर्मिशन
Environment
एन्वाइरमेंट
Problem
प्रॉब्लम
Furniture
फर्नीचर
picnic
पिकनिक
Fridge
फ्रिज़
pavilion
पैविलियन
Film
फ़िल्म
Quarter
क्वार्टर
festival
फेस्टिवल
Quatation
क्वोटेशन
File
फ़ाइल
Query
क्वेरी
Flats
फ्लैट्स
Recover
रिकवर
Government
गवर्नमेन्ट
Region
रीजन
Gurantee
गारन्टी
Register
रजिस्टर
Glucose
ग्लूकोस
revenue
रेवेन्यू
Human
ह्यूमन
Receipt
रिसिप्ट
Height
हाइट
Reservation
रिज़र्वेशन
Icecream
आईस क्रीम
Railway
रेलवे
Increment
इंक्रीमेंट
Station
स्टेशन
Information
इन्फर्मेशन
Screen
स्क्रीन
Income Tax
इन्कम टैक्स
Shooting
शूटिंग
Speech
स्पीच
X-Ray
एक्सरे
staff
स्टाफ़
X-Mas
एक्समस
Sanction
सैंक्शन
Public
पब्लिक
Statement
स्टेटमेन्ट
Tour
टूर
Training
ट्रेनिंग
Television
टेलीविजन
Taxi
टैक्सी
Work
वर्क
Travel
ट्रैवल
Advance
अडवान्स
Typing
टाइपिंग
Agree
एग्री
Teaching
टीचिंग
Administration
अड्मिनिस्ट्रेशन
Technology
टेक्नोलाजी
Assistant
असिस्टेन्ट
University
यूनिवर्सिटी
Board
बोर्ड
Union
यूनियन
Border
बार्डर
Universal
यूनिवर्सल
Budget
बजट
Uniform
यूनिफार्म
Commission
कमीशन
Vitamin
विटामिन
Correspondence
करेस्पान्डेन्स
Van
वैन
Case
केस
Cooler
कूलर
Transfer
ट्रांसफर
Clerk
क्लर्क
Special
स्पेशल
Tax
टैक्स
Godown
गोडाउन
Guest House
गेस्ट हाउस

High                -      हाई

Junior              -     जूनियर         

Public              -     पब्लिक

Shorthand      -     शॉर्टहैंड

Stadium          -     स्टेडियम

Studio             -     स्टूडियो

Stethoscope   -     स्टेथोस्कोप

Southern        -     सदर्न

Village             -     विलेज

Visit                 -     विजिट

Writing           -     राइटिंग

Watch             -      वॉच

SYNONYMS & USE IN HINDI SENTENCES

रोज़,प्रतिदिन,रोज़ाना
Daily
मैं रोज़ / प्रतिदिन हिंदी पढ़ता हूं।
बेटी - पुत्री
Daughter
मेरी बेटी / पुत्री सुंदर है।
बेटा - पुत्र
Son
मेरा बेटा / पुत्र सुंदर है।स्कूल - पाठशाला / विद्यालय
School
यह स्कूल है।इजाज़त - अनुमति
Permission
मुझे इजाज़त / अनुमति दीजिए।
धन्यवाद - शुकिया
Thanks
बहुत-बहुत धन्यवाद।
चित्र - तस्वीर
Painting
चित्र / तस्वीर सुंदर है।
भोजन करना - खाना खाना
Eat
आप भोजन कीजिए / खाना खाइए।
कीमत - दाम / मूल्य
Price
आप कीमत/ दाम बताइए।
ग्राहक - खरीददार
Customer
यहॉ ग्राहक / खरीददार नहीं आते।
साल - वर्ष
Year
साल / वर्ष में बारह महीने हैं।मगर - लेकिन,पर
But
वह पढ़ता है मगर / लेकिन पास नहीं होता।
ठंड़ - सर्दी
Cold
यहॉ ठंड / सर्दी अधिक है।
मित्र - दोस्त
Friend
मेरा दोस्त / मित्र अच्छा है।
इंतज़ाम - प्रबंध / व्यवस्था
arrangement
बैठक के लिए प्रबंध / व्यवस्था करें।
बारिश - वर्षा / बरसात
Rain
बारिश / वर्षा का मौसम है।
आकाश - आसमान
Sky
आकाश / आसमान में बादल है।
ज़रूरत - आवश्यकता
Necessity
यहॉं पानी की आवश्यकता / ज़रूरत है।
दृश्य - नज़ारा
Scenery
वह दृश्य / नज़ारा सुंदर है।
असमर्थ - लाचार, अशक्य
Unable
मैं वहॉ जाने में असमर्थ / लाचार हूं।
उत्साह - जोश
Enthusiasm
उत्साह / जोश से काम करो।
ध्वज - झंडा
Flag
हमारा ध्वज तिरंगा है।
सुबह - सबेरे
Morning
सुबह / सबेरे से बुखार है।
रविवार - इतवार
Sunday
आज रविवार / इतवार है।
विद्यार्थी - छात्र
Student
मैं विद्यार्थी / छात्र हूं।
तय करना - निश्चित करना
Fix
शादी की तारीख तय / निश्चित करें।
यानी - अर्थात
That is
आज यानी / अर्थात दिनांक 18.8.08 को मैं वहॉं गया।
स्वास्थ्य - तंदुरुस्ती
Health
मेरा स्वास्थ्य / मेरी तंदुरुस्ती ठीक है।
क्षमा - माफ़
Forgive
मुझे माफ़ / क्षमा करें।
खुशी से - प्रसन्नता से
happily
त्यौहार खुशी / प्रसन्नता से मनाऍं ।
यूनिवर्सिटी - विश्वविद्यालय
University
वह यूनिवर्सिटी / विश्वविद्यालय में पढ़ता है।
शादी - विवाह
Marriage
शादी / विवाह की तारीख निश्चित करें।
नाच - नृत्य
Dance
मोर नाचता है/ मोर नृत्य करता है।
सड़क - मार्ग, रास्ता
Street
सड़क / मार्ग साफ़ है।
लौटना - वापस आना
Return
घर लौट / वापस आइए।
दर्शनीय - देखनेलायक
Worth seeing
दिल्ली दर्शनीय / देखनेलायक शहर है।
रुकना - ठहरना
stay, Stop
रुको/ ठहरो, मत जाओ।
दिक्कत - कठिनाई
Problem
आपको क्या दिक्कत / कठिनाई है।
सप्ताह - हफ़ता
Week
सप्ताह / हफते में सात दिन है।
सुंदर - खूबसूरत
Beautiful
वह सुंदर / खूबसूरत है।
तट - किनारा
Bank, Shore
चेन्नै में समुद्र का किनारा / तट है।
आनंद - खुशी
Happiness
मुझे आनंद हुआ / खुशी हुई।
अक्सर - प्राय:
Mostly
वह अक्सर / प्राय: ताश खेलता है।
समुद्र - सागर
Sea
चेन्नै में समुद्र / सागर का तट है।
अंदर - भीतर
Inside
अंदर / भीतर जाइए।
वजह - कारण
Reason
छुट्टी का कारण / की वजह क्या है।
प्रदर्शनी - नुमाइश
Exhibition
दिल्ली में प्रदर्शनी / नुमाइश लगी है।
कोशिश - प्रयत्न
Effort,Try
कोशिश करो , फल पाओ।
बादशाह - राजा
Emperor
अकबर भारत के बादशाह / राजा थे।
सवाल - प्रश्न
Question
प्रश्न का उत्तर दें।
मौज़ूद - उपस्थित
Present
मैं यहॉं मौज़ूद / उपस्थित हूं।
जवाब - उत्तर
Reply
गुल - फूल , सुमन, पुष्प
Flower
फूल / पुष्प सुंदर है।
हैरान - आश्चर्य
Surprised
आप हैरान क्यों है। आश्चर्य क्यों करते हैं।
आवाज़ - स्वर
Voice,Sound
उसकी आवाज़ / आपका स्वर अच्छा है।
ज़बान - जीभ, जिह्वा
Tongue
ज़बान संभालकर बात कीजिए।
मेहमान - अथिति
Guest
मैं यहॉं अथिति हूं।
रिश्तेदार - संबंधी
Relative
वह मेरा रिश्तेदार / संबंधी है।
आदमी - पुरुष
Man
वह आदमी / पुरुष अच्छा है।
आखरी - अंतिम
Final
आखरी / अंतिम जवाब ठीक है।
बाकी - शेष
Balance
बाकी / शेष काम पूरा करो।
भाग्य - किस्मत
Fate
भाग्य अच्छा है / किस्मत अच्छी है।
आतिथ्य - मेहमानबाजी
Hospitality
आथित्य / मेहमानबाजी के लिए धन्यवाद।
निमंत्रण - बुलावा
Invitation
निमंत्रण / बुलावा आ गया।
समृद्धि - खुशहाली
Prosperity
जीवन में समृद्धि आवश्यक है।
खुद - स्वयं
Self
स्वयं / खुद जाकर देखो।
दफ़तर - कार्यालय
Office
दफ़तर / कार्यालय जाइए।
आचरण - व्यवहार
Behaviour
उसका आचरण / व्यवहार ठीक नहीं है।
प्रयास - प्रयत्न
Effort, Try
प्रयास / प्रयत्न करें।
तारीफ़ - प्रशंसा
Praise
तारीफ़ / प्रशंसा करना सीखें।
स्वस्थ - तंदुरुस्त
Healthy
मैं स्वस्थ / तंदुरुस्त हूॅं।
खबर - समाचार
News
खास खबर / समाचार सुनो।
फ़ासला - दूरी
Distance
यह फ़ासला / दूरी अधिक है।
दवाखाना - चिकित्सालय
Dispensary
यहॉं दवाखाना / चिकित्सालय कहॉं है

ANTONYMS & USE IN HINDI SENTENCES
कभी - कभी * रोज़
Sometimes
मैं रोज़ / कभी कभी पढ़ता हूं।
दिन * रात
Day * Night
आज का दिन / की रात अच्छा है।
सुबह * शाम
Morning
वह सुबह शाम खेलता है।
इधर * उधर
Here * There
इधर उधर न जाओ।
देना * लेना
Give * Take
पैसे दो / लो।
छोटा * बड़ा
small * Big
यह घर छोटा / बड़ा है।
अपना * पराया
Self * Others
पराया दुख अपना दुख है।
लीजिए * दीजिए
Take * Give
किताब लीजिए / दीजिए।
महॅगा * सस्ता
Costly * Cheap
यह कपड़ा महॅगा / सस्ता है।
अच्छा * बुरा
Good * Bad
राम अच्छा / बुरा लड़का है।
बढ़िया * घटिया
Excellent * Bad
यह ब़़ढिया / घटिया काम है।
गर्मी * सर्दी
summer*Winter
यहॉ सदी / गर्मी है।
ठीक * गलत
Correct * Wrong
यह काम ठीक / गलत है।
हल्का * भारी
Light * Heavy
यह चीज़ भारी / हल्की है।
शुरु करना * खत्म करना
Start * Finish
काम शुरु / खत्म करो।
पक्का * कच्चा
Perfect * Imperfect
आम कच्चा / पक्का है।
तकलीफ़ * आराम
Difficulty * Relax
आपको क्या तकलीफ़ है।मुझे आराम करने दो।
तेज़ * धीरे, मंद
Speed * Slow
गाड़ी तेज़ / धीरे चलती है।
पास * दूर
Near * Far
घर यहॉ से पास / दूर है।
चैन *बेचेन
Relaxed * Restless
चैन से सोओ / मैं बेचैन हूं।
सरकारी *गैर सरकारी
Govt * Private
यह सरकारी / गैर सरकार कंपनी है।
ताज़ी * बासी
Fresh * stale
सब्जी ताज़ी / बास़ी है।
समर्थ * असमर्थ
Able * Unable
मैं यह काम करने मे समर्थ / असमर्थ हूं।
आवश्ययक * अनावश्यक
Necassary * Un
आवश्यक काम करो / अनावश्यक काम न करो।
ज़रूरी * गैर ज़रूरी
* Unnecessary
यह ज़रूरी / गैर ज़रूरी काम है।
आकाश * पाताल
Sky *
आकाश उ पर है / पाताल नीचे है।
लघु * विशाल, दीर्घ
Small * Long
इस अक्षर मे लघू / दीर्घ की मात्रा लगनी है।
प्रारंभ * अंत
Start * End
काम प्रांरभ हो गया / अंत में क्या हुआ।
उत्साहित * हतोत्साहित
Encouraged *
Diacouraged
सभी को उत्साहित करें / किसी को हतोत्साहित न करें।
पहुंचना * निकलना
Reach * Set Out
मैं घर पहुंचा / घर से निकला ।
खूब * थोड़ा, कम
Much * Less
खूब / कम काम करो।
निजी * सरकारी,सार्वजनिक
Private * Govt
यह एक निजी / सरकारी कंपनी है।
देश * विदेश
ये देश विदेश के खिलाड़ी हैं।
स्वस्थ * अस्वस्थ
Healthy * Unhealth
मैं स्वस्थ / अस्वस्थ हूं।
पूरा * आधा, अधूरा
Complete * Incomp
पूरा काम करो / आधा अधूरा काम न करें।
साफ़ * गंदा
Neat * Dirty
यह सड़क साफ़ / गंदा है।
उत्तर * दक्षिण
North * South
मैं उत्तर / दक्षिण भारत मे रहता हॅू।
पूर्व * पश्चिम
East * West
मैं पूर्व / पश्चिम भारत में रहता हॅूं।
उॅंचा * नीचा
High * Low
उॅंचे लोग नीचा काम नहीं करते।
सुंदर * कुरूप, बदसूरत
Beautiful Ugly
वह सुंदर / कुरूप है।
अक्सर * कभी कभी
Often At Times
वह अक्सर / कभी कभी खेलता है।
पहाड़ी * मैदानी
hilly Plains
यह पहाड़ी / मैदानी इलाका है।
सुविधा * असुविधा
Convenient
यहॉं सुविधा / असुविधा कम है।
जल * थल
Water * Land
जल में मत बैठो / थल में बैठो।
अगला * पिछला
Next * Previous
अगली बैठक कब है / पिछली बैठक कब थी ।
मेहमान * मेज़बान
Guest * Host
मैं यहॉ मेहमान / मेज़बान हूं।
उपस्थित * अनुपस्थित
Present * Absent
मैं बैठक में उपस्थित / अनुपस्थित था।
अंतिम * पहला
Final * First
पहला / अंतिम उत्तर ठीक है।
प्रसन्नता * अप्रसन्नता
Happiness
मुझे प्रसन्नता / अप्रसन्नता हुई।
पुराना * नया
Old * New
यह घर नया / पुराना है।
आगमन * प्रस्थान
Arrival * Depature
गाडी के आगमन / प्रस्थान का समय क्या है।
आदर * अनादर
Respect * Disrespect
बड़ों का आदर करें / किसी का अनादर न करें।
भाग्य * दुर्भाग्य
Fortune * Mis
भाग्य अच्छा है / दुर्भाग्य से यह घटना घटी।
मुश्किल * आसान
Difficult * Easy
यह काम आसान / मुश्किल है।
पहले * बाद में
First * Later
पहले पढ़ो, बाद में लिखो।
शांति * अशांति
Peace * Restless
यहॉं शांति / अशांति है।
शत्रु * मित्र
Enemy * Friend
वह मेरा शत्रु / मित्र है।
अमीर * गरीब
Rich * Poor
वह अमीर / गरीब है।
दुख * सुख, आनंद, उल्लास
sad * Happiness
मित्र सुख दुख में साथ देते हैं।
आधुनिक * प्राचीन, पुरातन
Modern * Ancient
यह आधुनिक / प्राचीन मंदिर है।
संतोष * असंतोष
Satisfaction * Dissatisfaction
मुझे संतोष / असंतोष हुआ ।
मान * अपमान
Respect * Disrespect
सभी का मान करें/ किसी का अपमान न करें ।
जटिल * आसान
Complicated * Easy
यह जटिल / आसान काम है।
विशेष * सामान्य
Special * Ordinary
यह विशेष / सामान्य कार्यकम है।
शारीरिक * मानसिक
Physical * Mental
मुझे शारीरिक / मानसिक कष्ट हुआ।
स्वर्ग * नरक
स्वर्ग नरक किसी ने नहीं देखा।
बीमारी * तंदुरुस्ती
Illness* Healthy
राम को बीमारी है। तंदुरुस्ती केलिए पौष्टिक खाना खाना चाहिए।
प्रदूषण * साफ़ , स्वच्छ
Pollution * Clean
जल को प्रदूषित न करें।स्वच्छ पानी पिओ।

TEXUAL QUESTION & ANSWERS

1. गोपाल वर्मा कौन है ?
Ans. गोपाल वर्मा हिंदी प्राध्यापक हैं।
2. कविता कहॉं काम करती है ?
Ans. कविता गृह मंत्रालय में काम करती है।
3. कविता किस पद पर काम करती है ?
Ans. कविता सहायक के पद पर काम करती है।
4. अहमद कहॉ काम करता है ?
Ans. अहमद केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में काम करती है।
5. शीला किसके साथ रहती है ?
Ans. शीला राधा के साथ रहती है।
6. अहमद कहॉं रहता है ?
Ans. अहमद तिलक नगर में रहता है।
7. दिनेश क्या करता है ?
Ans. दिनेश बी.ए में पढ़ता है।
8. शीला दोपहर का खाना कहॉं खाती है ?
Ans. शीला दोपहर का खाना केंटीन में खाती है।
9. शीला शाम को क्या सीखती है ?
Ans. शीला शाम को कम्प्यूटर सीखती है।
10. राधा कार्यालय कैसे जाती है ?
Ans. राधा कार्यालय कार से जाती है।
11. शीला सुबह कितने बजे उठती है ?
Ans. शीला सुबह छह बजे उठती है।
12. सरला के पति कहॉं काम करती है ?
Ans. सरला के पति पोलर कंपनी में मैनेजर है।
13. सरला की बेटियॉं क्या सीखती हैं ?
Ans. सरला की बेटियॉं कंप्यूटर और संगीत सीखती हैं।
14. सरला की बेटियॉं कहॉं पढ़ती हैं ?
Ans. सरला की बेटियॉं जवाहर विद्यालय में पढ़ती हैं।
15. सरला की बेटियॉं संगीत सीखने कब जाती हैं ?
Ans. सरला की बेटियॉं संगीत सीखने छ: बजे जाती हैं।
16. श्री वर्मा किस कार्यालय में हैं ?
Ans. श्री वर्मा दिल्ली हाई कोर्ट में हैं।
17. वरुण क्या - क्या सीखता है ?
Ans. वरुण तैराकी और चित्रकारी सीखता है।
18. वरुण किस स्कूल में पढ़ता है ?
Ans. वरुण मार्डन स्कूल में पढ़ता है।
19. गणेशन की पत्नी का नाम क्या है ?
Ans. गणेशन की पत्नी का नाम लता है।
20. भूषण कौन है ?
Ans. भूषण रमेश का बेटा है।

21. रमेशजी के घर कौन आए है ?
Ans. रमेशजी के घर गोपाल और लता आए है ।
22. भूषण कौन सा एलबम दिखाता है ?
Ans. भूषण अपने जन्म दिन का एलबम दिखाता ह ।
23. गणेशन किसे जन्म दिन पर बुलाते है ?
Ans.गणेशन रमेश, सीमा,और भूषण को जन्म दिन पर बुलाते है ।
24. जन्मदिन का कार्यकम कितने बजे है ?
Ans. जन्मदिन का कार्यकम सात बजे है ।
25. रंगनाथन देरी से आने के लिए क्या कहते है ?
Ans. रंगनाथन देरी से आने के लिए माफी मांगते है ।
26. सुषमा किस बात पर खुश होती है ?
Ans.जयश्री को स्वस्थ देखकर सुषमा खुश होती है ।
27. पना किससे बनाया जाता है ?
Ans. पना कच्चे आम से बनाया जाता है ।
28. सुषमा को कौन सा व्यंजन पसंद है ?
Ans. सुषमा को दक्षिण भारतीय व्यंजन पसंद है।
29. अरहर की दाल कहॉं ज़्यादा पसंद की जाती है ?
Ans. अरहर की दाल उत्तर प्रदेश में ज़्यादा पसंद की जाती है ।
30. ग्राहक ने क्या - क्या सामान खरीदा ?
Ans. ग्राहक ने टूथ पेस्ट, साबुन,कपड़े धोने का पाउडर आदि सामान खरीदा ।
31. हमाम साबुन के साथ क्या मुफत मिलता है ?
Ans. हमाम साबुन के साथ एक साबुनदानी मुफत मिलता है ।
32. कपड़े धोने का सबसे अच्छा पाउडर कौन - सा है ?
Ans. कपड़े धोने का सबसे अच्छा पाउडर निरमा है ।
33. दुकानदार के यहॉं क्या नहीं मिलता ?
Ans. दुकानदार के यहॉं चाय नहीं मिलती ।
34. गर्मी में लोग कहॉं जाना चाहते हैं ?
Ans. गर्मी में लोग पहाड़ी स्थान पर जाना चाहते हैं ।
35. कौसानी किसका जन्म स्थान है ?
Ans. कौसानी कवि सुमित्रानंदन पंत का जन्म स्थान है ।
36. भारत का स्विटजरलैंड किसे कहते हैं ?
Ans. भारत का स्विटजरलैंड कोसानी को कहते हैं ।
37. लेखक कोसानी कैसे जा रहे हैं ?
Ans. लेखक कोसानी टैक्सी से जा रहे हैं ।
38. लेखक अलमोडा किससे जा रहे है ?
Ans. लेखक अलमोडा टैक्सी से जा रहे हैं ।
39. पति - पत्नी अपने साथ क्या क्या चीज़ें ले जा रहे हैं ?
Ans. पति - पत्नी अपने साथ स्वेटर, ऊनी शाल छतरी आदि चीज़ें ले जा रहे हैं ।
40. मोहन को क्या तकलीफ है ?
Ans. मोहन को बुखार और खॉसी है ।
41. डॉक्टर सी.जी.एच.एस डिस्पेन्सरी जाने की सलाह क्यों देते हैं?
Ans. एक्सरे लेने के लिए डॉक्टर सी.जी.एच.एस डिस्पेन्सरी जाने की सलाह देते हैं ।
42. डॉक्टर साहब मोहन को क्या खाने - पीने को कहते हैं ?
Ans. डॉक्टर साहब मोहन को फल, सब्जी,और दूध लेने को कहते हैं ।
43. मोहन को दवाऍं कब - कब देनी है ?
Ans. मोहन को दवाऍं चार - चार घंटे के अंतराल में देनी है ।
44. आप किसका ऑंखोंदेखा हाल सुन रहे है ?
Ans. हम भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे एक दिवसीय किकेट मैच का ऑंखों देखा हाल सुन रहे है ।
45. भारत इंग्लैंड को कितने रनों का पीछा कर रहा है ?
Ans. भारत इंग्लैंड के 325 रनों का पीछा कर रहा है ।
46. लार्ड्स में कैसा दृश्य प्रतीत हो रहा है ?
Ans. लार्ड्स में लघु भारत का दृश्य प्रतीत हो रहा है ।
47. रेणु आजकल क्या सीख रही है ?
Ans. रेणु आजकल चित्रकारी सीख रही है ।
48. मीरा कौन-सा उपन्यास पढ़ रही है ?
Ans. मीरा भीष्म साहनी का तमस उपन्यास पढ़ रही है ।
49. मोहन कौन सी भाषा सीख रहा है ?
Ans. मोहन बंगला भाषा सीख रहा है ।
50. मोहन किसकी तैयारी कर रहा है ?
Ans. मोहन संगीत प्रतियोगिता में भाग लेने की तैयारी कर रहा है ।
51. सब लोग पिकनिक पर कब और कहॉं जाऍंगे ?
Ans. सब लोग पिकनिक पर अगले रविवार को सूरतकुंज जाऍंगे
52. सब लोग पिकनिक पर जाकर क्या क्या करेंगे ?
Ans. सब लोग पिकनिक पर जाकर घूमेंगे खेलेंगे और गाना गाऍंगे।
53. मुखर्जी किस यूनिवर्सिटी से स्नातक हैं ?
Ans. मुखर्जी नागपूर यूनिवर्सिटी से स्नातक हैं।
54. शार्टहैंड को हिंदी में क्या कहते हैं ?
Ans. शार्टहैंड को हिंदी में आशुलिपि कहते हैं।
55. मुखर्जी विदेश क्यों नहीं जाना चाहते ?
Ans. अपने पिताजी का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण मुखर्जी विदेश नहीं जाना चाहते।
56. सब लोग किसकी शादी में जा रहे हैं ?
Ans. सब लोग राजीव की शादी में जा रहे हैं।
57. महिला संगीत में क्या क्या होगा ?
Ans. महिला संगीत में ढोलक बजेगी, गीत गाऍंगे,नाचेंगे और मेहंदी लगेगी।
58. अनु और पार्थ शादी में क्या क्या पहनेंगे ?
Ans. शादी में अनु लहॅगा पहेनेगी और पार्थ शेरवानी पहनेगा।
59. जूता छुपाई में क्या होता है ?
Ans. जूता छुपाई में दूल्हे की सालियॉं दूल्हे के जूते को छिपा देती हैं और पैसे मिलने पर ही जूते देती हैं।
60. विदाई तक कौन कौन रुक रहा है ?
Ans. विदाई तक मॉ - बेटी दोनों रुक रही हैं।
61. राघव छुट्टियों में कहॉं कहॉं गया ?
Ans. राघव छुट्टियों में मैसूर और हैदराबाद गया ।
62. हैदराबाद में इतनी हरियाली कैसे है
Ans. वृक्षारोपण के कारण हैदराबाद में इतनी हरियाली है।
63. राघवन ने मैसूर में क्या क्या देखा ?
Ans. राघवन ने मैसूर में महाराजा का पैलस, वृंदावन गार्डन,श्रीरंगपट्टणम आदि देखा।
64. श्रीरंगपट्टणम में देखने लायक क्या है ?
Ans. टीपू सुल्तान का किला और श्रीरंगनाथ का मंदिर श्रीरंगपट्टणम में देखने लायक स्थान है।
65. मुंबई में बारिश कब होती है ?
Ans. जून से अगस्त तक मुंबई में बारिश होती है।
66. मुंबई में बारिश के दिनों में आने जाने में असुविधा क्यों होती थी ?
Ans. बारिश अधिक होने पर रेलवे लाइन पर पानी भर जाता था। बसें धीरे धीरे चलती थीं।
इससे बहुत असुविधा होती थी।
67. लेखिका का परिवार पिकनिक मनाने कहॉं जाता था ?
Ans. लेखिका का परिवार पिकनिक मनाने जुहू बीच जाता था।
68. दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला कब और कहॉं लगता है ?
Ans. दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 14 नवंबर से प्रगति मैदान में लगता है।
69. इस मेले में किन किन देशों ने भाग लिया ?
Ans. इस मेले में चीन, जापान, कोरिया आदि देशों ने भाग लिया।
70. कौन से पैवेलियन में इलैक्ट्रानिक सामान मिल रहा है ?
Ans. जापानी पैवेलियन में इलैक्ट्रानिक सामान मिल रहा है।
71. जम्मू - कश्मीर के पैवेलियन में क्या - क्या मिल रहा था ?
Ans. जम्मू - कश्मीर के पैवेलियन में कश्मीरी कढ़ाई के गरम सूट, शालें फर्नीचर आदि मिल रहा था।
72. बीरबल ने किस फूल को सबसे सुंदर बताया ?
Ans. बीरबल ने कपास के फूल को सबसे सुंदर बताया।
73. पाठ में कौन - सा दूध सर्वश्रेष्ठ बताया गया है ?
Ans. पाठ मे मॉ के दूध को सर्वश्रेष्ठ बताया गया है।
74. बीरबल के अनुसार पान के पत्ते की क्या विशेषता है ?
Ans.पूजा में काम आने के साथ रिश्तेदारों और मेहमानों का स्वागत पान से ही किया जाता है।
यही विशेषता बीरबल ने बताई।
75. संसार में सबसे ज़्यादा मिठास किसमें है?
Ans. संसार में सबसे ज़्यादा मिठास ज़ुबान में है।
76. बीरबल ने सर्वश्रेष्ठ राजा किसे माना और क्यों ?
Ans. बीरबल ने सर्वश्रेष्ठ राजा इंद्र को माना । क्योंकि इंद्र वर्षा के देवता है,वर्षा से ही जीव-जंतु जीवित रहते हैं।
77. लेखक ने जयपुर में क्या क्या देखा ?
Ans. लेखक ने जयपुर में हवामहल,जंतर-मंतर आदि देखा।
78. राजपूतों की क्या विशेषता है ?
Ans.अपनी आन बान और शान बनाए रखना राजपूतों की विशेषता है।
79. राजस्थान को पहले किस नाम से जाना जाता था ?
Ans. राजस्थान को पहले राजपुताना के नाम से जाना जाता था
80. रामदीन पटेल का घर कहॉं पर है ?
Ans. रामदीन पटेल का घर रतनपुर गॉंव में है।
81. नीम के पेड़ के नीचे कौन सी महिलाएँ बैठी थीं ?
Ans.नीम के पेड़ के नीचे भाग्यलक्ष्मी,समृद्धि और शांति बैठी थीं।
82. सुशीला ने किस महिला को घर आने का निमंत्रण दिया ?
Ans सुशीला ने शांति को घर आने का निमंत्रण दिया।
83. सुशीला की सास किसे बुलाना चाहती थी ?
Ans सुशीला की सास समृद्धि को बुलाना चाहती थी
84. सुशीला ने शांति को ही भोजन का निमंत्रण क्यों दिया ?
Ans.सुशीला जानती थी कि शांति रहेगी तो सुख और समृद्धि अपने आप आ
जाएगी। इसलिए उसने शांति को बुलाया।
85. जब फसल कटती है तो किसान क्या करते हैं ?
Ans.जब फसल कटती है तो किसान नई फसल से पकवान बनाकर ईश्वर को भोग चढ़ाते हैं।
86. लोग खुशियॉं कब मनाते हैं ?
Ans. त्यौहारों के आने पर लोग खुशियॉं मनाते हैं।
87. कौन गरीबों को दान देते हैं ?
Ans. जो अमीर होते हैं वे गरीबों को दान देते हैं।
88. होली का त्यौहार कब आता है ?
Ans. जब वसंत का मौसम शुरु होता है तब होली का त्यौहार आता है।
89. भारत के पड़ोसी देश कौन कौन से हैं ?
Ans. पाकिस्तान, चीन, बंगला देश ,भूटान, नेपाल, श्रीलंका आदि देश भारत के पड़ोसी देश हैं।
90. भारत में कितने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं ?
Ans. भारत में 28 राज्य और 7 केंद्र शासित प्रदेश हैं।
91. त्यौहारों की विशेषताऍं बताइए ?
Ans.त्यौहारों से भाईचारा, उत्साह और जीवन में नवीनता आती है।
92. भारत तीन तरफ से किससे घिरा हुआ है ?
Ans. भारत तीन तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है।
93. भारत में कौन कौन से धर्मों के लोग रहते हैं ?
Ans. भारत में हिंदू,मुसलमान,ईसाई,बौद्ध,जैन आदि धर्मों के लोग रहते हैं।
94. भारत में क्षेत्रफल की दृष्टि से कौन सा राज्य सबसे बड़ा है ?
Ans. भारत में क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान राज्य सबसे बड़ा है।
95. भारत में लगभग कितनी भाषाऍं बोली जाती हैं ?
Ans. भारत में लगभग 650 भाषाऍं बोली जाती हैं।
96. औद्योगिक कांति के बाद हमारा जीवन कैसा हो गया है ?
Ans. औद्योगिक कांति के बाद हमारा जीवन सुख - सुविधाओं से भर गया है।
97. सरकारी कर्मचारियों में क्या विशेषता होनी चाहिए ?
Ans. सरकारी कर्मचारियों को अनुभवी,कार्यकुशल और निष्ठावान होना चाहिए।
98. दफ़तर में काम को सुचारु रुप से चलाने के लिए हमारी सोच कैसी होनी चाहिए ?
Ans. दफ़तर में काम को सुचारु रुप से चलाने के लिए हमारी सोच सकारात्मक होनी चाहिए।
99. अपने साथियों और अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए ?
Ans. अपने साथियों और अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ अपनत्व और सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करना चाहिए।

FILL IN THE BLANKS


P.No 17

मुझे नई नई जगहें देखना पसंद है‎1 घूमने के लिए समय और धन भी चाहिए‎। पहाड़ों पर जाने के लिए गरम कपड़े, विशेष जूते आदि चाहिए‎। मुझे पहाड़ों पर सूर्योदय तथा सूर्यास्त देखना बहुत पसंद है‎। पहाड़ों की सुंदरता को कैद करने के लिए मुझे एक अच्छा कैमरा चाहिए‎।

P.No 18

मोहन का मकान बहुत बड़ा है‎। उस मकान में पाँच कमरे हैं‎। पाँचों कमरों में कई - कई खिड़कियाँ और कई - कई अलमारियाँ हैं। मोहन का परिवार भी बड़ा है‎। उसके चार लड़के और तीन लड़कियाँ हैं‎। सबसे बड़े लड़के का कालेज दूर है‎, इसलिए वह हॉस्टल में रहता है‎। मोहन सब लड़कों और लड़कियों को अच्छी शिक्षा देना चाहता है‎।


P.No 33

इस समय शाम हो रही है‎। बच्चे मैदान में खेल रहे हैं‎। एक तरफ कुछ लड़के फुटबाल खेल रहे हैं। दूसरी ओर एक टीम क्रिकेट खेल रही है‎। मैदान में कुछ लड़कियाँ झूला झूल रही हैं। सब कुछ अच्छा लग रहा है‎।

P.No 39

मुझे तैरना अच्छी तरह आता है‎। मेरे दोस्त कहते हैं कि मैं आसानी से दो मील तैर सकता हूँ। इससे पहले मैं तैराकी प्रतियोगिताओं में इनाम पा चुका हूँ‎। एक बार हमारे कालेज में तैराकी प्रतियोगिता हुई‎। उस दिन मुझे बुखार था इसलिए मैं तैर नहीं सका‎। मैं सोचता हूँ कि शहर के कई खिलाड़ी मुझसे अच्छा तैर सकते हैं‎।

P.No 46

पिछले हफ़ते हम एक जगह पिकनिक पर गए थे‎‎। उस जगह का नाम बरारा है।। वह आगरा से करीब दस किलोमीटर दूर है‎। उस गाँव के प्रधान का नाम ठाकुर सिंह है‎। उस गाँव में अंगूरों का बहुत बड़ा बाग है‎। अंगूरों के बाग को देखकर मुझे बड़ा आनंद आया‎।


P.No 59

मेरी पत्नी ने एक पर्स पसंद किया‎। बच्चे ने भी एक खिलौना खरीदा। रास्ते में हमने काँच का फूलदान देखा‎। वह मुझे बहुत पसंद आया। दुकानदार ने सौ रुपये दाम बताया‎। मैंने मोलभाव करके उसे पचास रुपये में खरीद लिया‎।

Fill In The Blanks With The Help Of The Verbs Given In Brackets


1. मैं आजकल हिंदी सीखता हूँ ‎। ( सीखना )
2. आज भी उन दिनों की बहुत याद आती है‎। ( आना )
3. इसकी रिपोर्ट अभी तक क्यों नहीं मिली ‎। ( मिलना )
4. मैंने चाय नहीं पी‎। ( पीना )
5. सुजाता टाइप नहीं कर सकती‎। ( सकना )
6. अच्छा हो कि श्री गणेश भी बैठक में जाएँ। ( जाना )
7. भगवान न करे कि गहने चोर के हाथ लगें‎। ( लगना )
8. शीला का यह काम करना है‎ / होगा‎। ( होना )
9. शायद मैं वहाँ न जा पाऊँ। ( पाना )
10. हम दोनों आजकल फिल्म नहीं देखते‎। ( देखना )
11- क्या रंगनाथनजी जनवरी में बाहर जा रहे हैं। ( जाना )
12. मोहन की लड़कियाँ शाम को घर लौटती हैं। (लौटना )
13. राजीव, रिपोर्ट माँ को भी दिखाओ‎। ( दिखाना )
14. नौकर बाज़ार से सब्जी लाता है‎। ( लाना )
15. मेहमानों को रात में परेशानी होगी‎। ( होना )
16. रेड्डी हैदराबाद होकर तिरुपति गया। ( होना )
17. शनिवार को हम चंडीगढ़ जाना चाहते हैं। ( चाहना )
18. इससे पहले भी मैं कई बार दूर तक तैर चुका हूँ। ( चुकना )
19. श्रीमती मोहन कालेज में पढ़ाती हैं। ( पढ़ाना )
20. सरला और सीता एक ही स्कूल में नहीं पढ़तीं। (पढ़ना )
21. क्या आप मेरा निबंध पढ़ चुके हैं। ( चुकना )
22. बच्चा ज़ोर से रोने लगा‎। ( रोना )
23. सुनो, ज़रा नौकर को बुलाओ‎। ( बुलाना )
24. सबेरे बच्चों को जल्दी उठना है‎। ( उठना )
25. कल शाम को बच्चे मैदान में खेलेंगे। ( खेलना )
26. क्या मेहमानों ने खाना खा लिया ( खा लेना )
27. आज गाड़ी एक घंटा देर से आएगी‎। ( आना )
28. साहब ने पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए‎। (कर देना )
29. वे लोग दो-तीन दिन यहॉ रुकेंगे। ( रुकना )
30. मैंने दुकानदार को पचास रुपए दिए‎। ( देना )
31. अफ़सोस है कि हम शादी में नहीं आ सकेंगे‎। ( आ सकना )
32. क्या आप आज का अखबार पढ़ चुके हैं । ( पढ़ चुकना )
33. मेरा सुझाव है कि वरिष्ठ अधिकारी वहाँ जाएँ। ( जाना )
34. क्यों न हम अधिकारियों से बात करें । ( बात करना )
35. मैं चार तारीख से छुट्टी ले रहा हूँ‎। ( लेना )
36. भगवान करे उसे नौकरी मिल जाए‎। ( मिल जाना )
37. सरला कभी कभी पत्रिका पढ़ती है‎। ( पढ़ना )
38. बाज़ार में आजकल चाय नहीं मिलती‎। (मिलना )
39. हमें चाहिए कि हम दफ़तर समय पर आएँ‎। (समय पर आना )
40. हो सकता है कि वह घर लौट आए‎। ( लौट आना )
41. मुझे विश्वास है कि वह आज कार्य ज़रूर पूरा कर लेगा‎।(पूरा कर लेना)
42. मैं चाहता हूँ कि आप परीक्षा में सफल हों।( सफल होना )
43. वे आज बैठक में उपस्थित नहीं हो सकेंगें‎। ( हो सकना )
44. आप चाहे तो उपनिदेशक से बात कर सकते हैं‎। ( बात करना )
45. सुरेश को किताब खरीदनी है। ( खरीदना )
46. क्या आपने सभी चिट्ठियाँ पढ़ लीं‎। ( पढ़ लेना )
47. मुझे कई पत्र भेजने हैं। ( भेजना )
48. मुझे एक ज़रूरी पत्र लिखना है‎। ( लिखना )
49. कृपया उद्यान से फूल न तोड़ें। ( तोड़ना )
50. मुझे आज ज़रूरी फाइलें निपटानी है‎। ( निपटाना )
51. मैं रोज़ समाचार पत्र पढ़ता हूँ। ( पढ़ना )
52. बच्चों ने स्कूल का काम पूरा किया‎। ( पूरा करना )
53. आपने उस चिट्ठी का क्या जवाब दिया ( देना )

No comments:

Post a Comment