Sep 4, 2009

कंप्यूटर के समाधान -1

आपका कंप्यूटर कल ठीक-ठाक काम कर रहा था मगर आज चालू ही नहीं हो रहा है। कल तो कोई परेशानी नहीं थी , जब शट-डाउन किया तब तो बिल्कुल ठीक था। अब क्या करें?
सुझाव : विद्युत सप्लाई बंद करें । केबनेट के पीछे बाईं ओर के कवर पर लगे पेच खोले। सावधानी से कवर निकालें। RAM की पट्टियां सावधानी पूर्वक दोनों ओर लगी क्लिप्स को हटाकर निकालें और जो हिस्सा खांचे में लगा था उसे रबड़ (पेंसिल का लिखा मिटाने वाली ) से दोनों ओर से साफ़ करें और फ़िर से खाँचें में लगाकर धीरे से दबाएँ। ऐसा करने से क्लिप्स स्वत: ही फिक्स हो जाएंगी । कवर लगाकर पेच कसें। विद्युत प्रवाह जारी करें। सीपीयू को चालू करें। उम्मीद है आपका कंप्यूटर फ़िर से चालू हो जाएगा.
(यह सब अपने स्वयं के रिस्क पर करें )

No comments:

Post a Comment