आदरणीय मालिक जी
आपका और प्रतिभा जी का भगीरथ प्रयास अंततः सफल होता दीख रहा है, जिस तत्परता और लगन से आप दोनों ने इस ब्लॉग को प्रतिदिन संवारने और सामग्री जुटाने,जोड़ने और बेहतर बनाने की कोशिश पूरी निष्ठा से की है उसका जवाब नहीं । इसके लिए शायद ज्ञानपीठ पुरस्कार भी कम है ! आप जैसे लोगों ने ही हिंदी को इस ऊंचाई तक पंहुचाने का वास्तविक काम किया है।
आपने राजभाषा विभाग से जुड़े आदेश के लिए लिंक तो दे रखे हैं पर राजभाषा विभाग के वेब साईट में आपको ऐसे अनेक आदेशों की कोई सूचना नहीं मिलेगी जो बहुत ही महत्व की है , जैसे कर्मचारियों को हिंदी परीक्षा पास करने पर मिलने वाले वैयक्तिक वेतन (personal pay) का मूल कार्यालय ज्ञापन संख्या १२०१४/१/७८-रा।भा।(डी), दिनांक १४।०२।७९ तथा १२०१४/२/७६-रा।भा.(डी), दिनांक ०२.०९.७६ मुझे आज तक कहीं देखने को नही मिला. आप के पास हो तो अविलम्ब वेब पर देने की कृपा करें। यदि कोई ऐसा तरीका हो कि हम सर्च में कार्यालय ज्ञापन संख्या डालें और पूरा कार्यालय ज्ञापन मूल रूप में दीख जाये तो सोने पर सुहागा । आशा है आप इस दिशा में स्वयं कोई लिंक अपने ब्लॉग में देंगें या राजभाषा विभाग के वेब साईट में यह सुविधा उपलब्ध करने के लिए उचित पहल करेंगें।
साधुवाद सहित
आपका
विश्वजीत मजूमदार
विश्वजीत मजूमदार
हिन्दी प्राध्यापक ,
राजभाषा विभाग,हिशियो,
दुर्गापुर केंद्रदूरभाष- 9474549347
No comments:
Post a Comment