Feb 18, 2010

प्रवीण नोट्स -1

हिंदी सर्वनाम + विभक्तियाँ
(ने   को   से   का  के  की   में   पर)


मैं मैंने मुझे/मुझको मुझसे मेरा मेरे मेरी मुझमें मुझ पर


तुम तुमने तुम्हें/ तुमको तुमसे तुम्हारा तुम्हारे तुम्हारी तुममें तुम पर


यह इसने इसे,इसको इससे इसका इसके इसकी इसमें इस पर



वह उसने उसे/ उसको उससे उसका उसके उसकी उसमें उस पर


हम हमने हमें/ हमको हमसे हमारा हमारे हमारी हममें हम पर


आप आपने आपको आपसे आपका आपके आपकी आपमें आप पर


वे उन्होंने उन्हें/ उनको उनसे उनका उनके उनकी उनमें उन पर


ये इन्होंने इन्हें/ इनको इनसे इनका इनके इनकी इनमें इन पर


कौन किसने किसे/ किसको किससे किसका किसके किसकी किसमें किस पर

No comments:

Post a Comment