Aug 3, 2009

हिंदी सीखने के लिए लिंक-6 यानी छठी कड़ी

अब तक जो पाँच कड़ियाँ आपने देखीं (यदि नहीं देखीं तो पहले उन्हें देखिए और अच्छे से अभ्यास कीजिए।) उनसे आप काफी हद तक हिंदी का सामान्य ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं; लिखना - पढ़ना - बोलना सीख सकते हैं। अब हम आपको भारत सरकार द्वारा संचालित हिंदी सिखाने के पाठ्यक्रमों के लिए लिंक दे रहे हैं ।यह लिंक राजभाषा विभाग की साइट का है। इस लिंक के द्वारा आप अंग्रेज़ी तथा विभिन्न भारतीय भाषाओं के माध्यम से हिंदी सीख सकते हैं। यह लिंक भारत सरकार के उन कर्मचारियों के लिए बहुत उपयोगी है जिन्हें औपचारिक रूप से हिंदी के विभिन्न पाठ्यक्रम पास करने होते हैं-You can learn prabodh, praveen, pragya courses of government of india , DOL by following the link below . This link site devoloped by cdac for rajbhasha vibhag. just click the link below-

LILA - Hindi Prabodh, Praveen and Pragya

पुनश्च:
14 सितंबर 2017 से अब ये सभी पाठ्यक्रम मोबाइल एप्प के माध्यम से भी सभी भारतीय भाषाओं के माध्यम से हिन्दी सीखने हेतु उपलब्ध हैं । मोबाइल चाहे एंडरोइड या आईओएस वाला अर्थात आईफोन दोनों में ये एप्प धड़ल्ले से काम करते हैं। एप्पस के नाम हैं -

1. LILA RAJBHASHA

2. LILA PRAVAAH

No comments:

Post a Comment