Mar 3, 2025

कह देना था ..

 

अगर चाह में
कहीं खोट था !
कह देना था ।
 
नहीं निभाना
अगर लक्ष्य था !
कह देना था ।
 
झूठे वादे
क्यूँ करने थे !
कह देना था ।
 
राह तुम्हारी
अगर अलग थी !
कह देना था ।
 
मुझे बांध कर
जो पाना था !
कह देना था ।
 
मुझे मारना
गर मकसद था !
कह देना था ।
 
हँसी खुशी भी 
मैं मर जाता !
कह देना था ।

-अजय मलिक 

No comments:

Post a Comment