Apr 30, 2010

किसी भी भारतीय भाषा की लिपि तथा बारहखड़ी तथा संसार की अन्य अनेक लिपियों को सीखने के लिए लिंक

यह लिंक भी हम वरिष्ठ गुरुजनों की माँग पर दोहरा रहे हैं। सबसे पहले देवनागरी के लिए लिंक-

Devanāgarī

और अब omniglot.com की वेबसाईट का ही वह लिंक जिससे ब्राह्मी लिपि सहित संसार की अन्य लिपियों को सम्पूर्ण रूप से सीखा जा सकता है-

syllabic alphabets
.

हिंदी तथा मराठी की बारहखड़ी के लिए bookofindia.com के सौजन्य से लिंक नीचे दिया जा रहा है -

Learn Indian Languages, Hindi and Marathi।

.

वरिष्ठों की फरमाइश पर एक बार फिर से बेसिक हिंदी लिंक्स

गुरुजनों ने माँग की है कि एक बार ज़रा फिर से बेसिक हिंदी सीखने के लिंक्स को कुछ इस तरह दोहरा दिया जाए कि उन्हें चलती-फिरती सामग्री में ढूँढने में होने वाली परेशानी न उठानी पड़े । उनके आग्रह पर कुछ लिंक्स को यहाँ दोहराया जा रहा है-
लिंक-1

Click for Devanagari script tutor

उपर्युक्त देव नागरी लिपि शिक्षक देवनागरी वर्णमाला को सीखने-सिखाने का बेहतरीन साधन है। इसके माध्यम से हिंदी अक्षर लिखना , उनका सही एवं सहज उच्चारण , संयुक्त व्यंजन, मात्राएँ , सामान्य शब्द आदि सीखने के साथ-साथ अक्षर पहचान परीक्षण के माध्यम से कोई कितना सीख पाया -इसका स्वपरीक्षण भी किया जा सकता है। यह सॉफ्टवेर SOAS यानी School of Oriental and African Studies, University of London द्वारा तैयार किया गया है।

लिंक-2

Devanagari Alphabet

Pronunciation

उपर्युक्त लिंक Devanagari Alphabet के माध्यम से भी हिंदी अक्षर लिखना , उनका सही एवं सहज उच्चारण , संयुक्त व्यंजन, मात्राएँ , सामान्य शब्द आदि का ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है। Pronunciation के माध्यम से प्रथम २५ देवनागरी व्यंजनों का सही उच्चारण वैज्ञानिक आधार पर सीखा जा सकता है। The Australian National University द्वारा तैयार उपर्युक्त लिंक साइट से हिंदीतर भाषियों के लिए किस प्रकार का पाठ्यक्रम तैयार किया जाए और कैसे अर्जित कौशलों का परीक्षण किया जाए- यह भी सीखा तथा समझा जा सकता है। इस पर उपलब्ध हिंदी पठन अभ्यास का एक नमूना नीचे के लिंक को क्लिक कर देखा जा सकता है -यह सस्वर है-

Reading Practice

इसी साइट पर हिंदी में सब्जी, भिंडी और चटनी बनाने के अभ्यास से यह अहसास किया जा सकता है कि इंटरनेट के जरिए हिंदी भाषा को सीखने की ललक कैसे पैदा की जा सकती है-


Make your own Vegetable Dish, Bhindi & Chutney

इसी साइट से लिए गए दो और उपयोगी लिंक्स नीचे दिए जा रहे हैं -

Language Practice: Boy Jumping in Water (Image and sounds)
Test your knowledge of India's Northern Statesanek

अनेक मनोरंजक परीक्षण भी इस साइट पर हैं नमूने नीचे के लिंकों से देखे जा सकते हैं -

Choose the answer that best describes

Click on the locations in the room

शेष अगले अंक में ....

-अजय मलिक

अरे जनाब, ज़रा अपने नाम का मतलब भी तो जानिए

कहते हैं भला नाम में क्या रखा है? मगर नाम रखने वाले से पूछिए कि कितनी तो माथा-पच्ची की होगी किसी का नाम रखने से पहले। रखने वाले ने तो कुछ सोचकर ही रखा होगा किसी का कोई नाम । वक्त है तो जानिए अपने भारतीय याकि हिंदी नाम का मतलब। नीचे दिए लिंक से अपने नाम का पहला अक्षर क्लिक करे और दूंढ़े कि कहाँ हैं आप ... मेरा मतलब आपका नाम -

A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

.
जरूरी नहीं कि सभी नाम इसमें मिल ही जाएं ...
(utopian vision के सौजन्य से )

Apr 27, 2010

फिर वह अकेला आदमी भी मारा गया

-अजय मलिक
(एक लघु कथा)
न जाने क्यों वह सारी दुनिया को साफ़-सुथरा देखना चाहता था। घर, दफ्तर, बाज़ार, गली, नुक्कड़, सड़क-जहां कहीं भी उसे कचरा नज़र आता वह उसे उठा लेता और नगरपालिका की कचरे की पेटी में डाल आता। प्रारंभ में लोग उसपर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे मगर

Apr 24, 2010

हिंदी वर्तनी एवं उच्चारण पर एक अच्छा लेख

पिछले दिनों कुछ प्रश्न किए गए थे, कुछ तीखी बहसबाजी भी की गई थी। सरल भाषा में तकनीकी गूगल समूह पर उपलब्ध यह लेख वर्तनी के मुद्दे पर पढ़ा जाना उपयोगी रहेगा -कृपया नीचे दिए लिंक को क्लिक करें-
हिन्दी वर्तनी विचार.pdf

हिंदी संपादक एवं वर्तनी की जाँच

अब ज़रा हिंदी संपादक एवं वर्तनी की जाँच करने वाले से मिलिए-


हिन्दी संपादक तथा वर्तनी जाँचकर्ता

ashish.net.in

हिंदी में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखने के लिए

क्या हिंदी में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखी जा सकती है? इसका जवाब हिन्दवी से जानिए-
हिन्दवी : Programming System for Indian Languages

उर्दू पोएट्री के लिए सागर

नीचे दिए गए लिंक्स को आप स्वयं ही आजमाइए। लिपि न जानने की परवाह न करें , सब कुछ रोमन लिपि में है-
(urdupoetry.com के सौजन्य से )

उच्च स्तरीय हिंदी भाषा-साहित्य के अध्ययन के लिए

यह लिंक आपको मेल्लोन फाउंडेशन की वेबसाईट से जोड़कर उच्चस्तरीय हिंदी भाषा-साहित्य के अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराएगा । एक फॉण्ट "Xdvng" डाउनलोड करना आवश्यक है-

Advanced Level Material from the Mellon Foundation

(मिशिगन विश्वविद्यालय के सौजन्य से )

श्रीमदभगवद्गीता श्लोक दर श्लोक पढ़िए-सुनिए

श्रीमदभगवद्गीता का सस्वर अखंड पाठ सुनने के लिए लिंक नीचे दिया जा रहा है। आपको सिर्फ मूल श्लोक का विकल्प चुनकर आगे बढ़ जाना है। यदि हिंदी अथवा अँग्रेज़ी में अनुवाद चाहिए तो इसके लिए भी विकल्प है -
Continuous Play

(गीता सुपरसाईट के सौजन्य से )

संस्कृत-अँग्रेज़ी शब्दकोश

संस्कृत से अँग्रेज़ी शब्दार्थ जानने के लिए यह एक उपयोगी लिंक है। शब्दार्थ के लिए आपको रोमन में संस्कृत शब्द टाइप करना है -

Sanskrit-English Shabdakosh_03.htm

उर्दू- हिंदी परिवर्तक

यदि आप मेरी तरह उर्दू पढ़ने में असमर्थ हैं तो इसे अवश्य आजमाइए-
Urdu to Devanagari script

(technical-hindi@googlegroups.com के सौजन्य से )

देवनागरी से ब्रेल लिपि में बदलने के लिए लिंक

कभी ब्रेल लिखना-पढ़ना सीखा था. अब सब भूल चुका हूँ . आज सुबह से कुछ तलाश रहा था. जो तलाश रहा था वह तो नहीं मिला लेकिन देवनागरी लिपि से ब्रेल लिपि में बदलने के लिए एक लिंक हाथ लग गया. यह दृष्टि बाधितों की विशेष शिक्षा के विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है-

Devanagari to Braille Converter

( technical-hindi@googlegroups.com के सौजन्य से )

Apr 22, 2010

कार्यालय पद्धति नियम पुस्तक : डाउनलोड लिंक

कुछ मित्रों ने कार्यालय पद्धति नियम पुस्तक को डाउनलोड करने की इच्छा व्यक्त की है। उनकी सुविधा के लिए नीचे डाउनलोड लिंक दिया जा रहा है -

CENTRAL SECRETARIAT

www.darpg.nic.in के सौजन्य से

प्राज्ञ पाठमाला/कार्यालयीन पद्धति के लिए अँग्रेज़ी संदर्भ-1

कई हिंदी प्राध्यापक मित्रों ने नए प्राज्ञ पाठ्यक्रम के बारे में अपनी जिज्ञासा के साथ-साथ कुछ दुविधाओं का भी जिक्र किया है। उनकी दुविधा को दूर कर पाना तो संभव नहीं है मगर उनकी सुविधा के लिए भारत सरकार की विभिन्न वेबसाइटस के सौजन्य से एक प्रामाणिक पुस्तक केंद्रीय सचिवालय कार्यालय पद्धति नियम पुस्तक (अँग्रेज़ी) के पत्राचार के विभिन्न प्रारूपों तथा पद्धतियों से संबधित अध्याय के अंश यहाँ दिए जा रहे हैं -

Apr 19, 2010

18 साल बाद फोन पर फिर मिले

आज सुबह डॉ0 मुनीश्वर जी से उनका फोन नंबर मिला और तत्काल मैंने उसका सदुपयोग कर डाला। देर तक फोन की घंटी बजती रही और फिर बंद हो गई। आशा के विपरीत लगभग दो घंटे बाद उनका फोन आया । मैंने पूछा - " हालचाल कैसे हैं ?" उन्होंने कहा- "ठीक हूँ। आप कौन बोल रहे हैं ?"

इलीयट्स बीच, बेसंट नगर, चेन्नै :: (c) अजय मलिक

Apr 18, 2010

हरट (रहट) में बैलों को हाँकते जो सुने गए थे नगमे

मुंबई में स्वर्गीय नौशाद अली साहब से वो पहली मुलाक़ात और फिर मुलाकातों का सिलसिला ... आज यूं ही अचानक वो ढ़ेर सारी ऑडियो कैसेट्स सामने आ गईं जिनमें कभी रिकार्ड किए गए इंटरव्यूज़ आज भी कैद हैं । सोचा क्यूँ न इन सबको सी डी में बदल दूँ और एम पी 3 में बदलकर ब्लॉग में अपलोड कर दूँ मगर टेप रिकार्डर नहीं मिला।

Apr 17, 2010

किशोर जी फिर कहिन

कंप्यूटर टाइपिंग का तात्पर्य है कि हम कंप्यूटर पर टाइप मात्र करते हैं जबकि वर्ड प्रोसेसिंग का अर्थ है हमारे द्वारा टाइप मैटेरियल्स को एक आकर्षक दस्तावेज के रूप में तैयार करना।
यांत्रिक टाइपराइटर में

Apr 15, 2010

सभी को विषु की हार्दिक शुभकामनाएं






മലോകര്‍ക്കെല്ലര്‍ക്കും വിഷു ദിനാശംസകള്‍
: : പ്രതിഭ മലിക് : :

Apr 14, 2010

कुछ बताएं तो जानें - 5

कंप्यूटर टाइपिंग तथा वर्ड प्रोसेसिंग में क्या अंतर है ?
यांत्रिक टाइपराइटर से टंकण तथा इलेक्ट्रानिक उपकरण से टंकण में सैद्धांतिक रूप में क्या अंतर है ?
हस्तलिपि तथा मूल प्रति में क्या अंतर है ? क्या हस्तलिपि का हाथ से लिखा होना आवश्यक है?
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के अतिरिक्त अन्य कौन-कौन से अच्छे ऑफिस सूट्स उपलब्ध हैं? इनमें से कौन-कौन से निशुल्क डाउनलोड किए जा सकते हैं?
.

Apr 10, 2010

अँग्रेज़ी-हिंदी-अँग्रेज़ी निशुल्क अनुवाद उपकरण

आप को गूगल ट्रांसलेट की जानकारी बहुत पहले दी जा चुकी है। अब ज़रा नीचे दिए निशुल्क अनुवाद उपकरणों के लिंक्स को भी आजमाइए और जरूर बताइए कि सबसे अच्छा कौन है -
>
>
आपको अवश्य ही कुछ नया लगेगा और अब आपकी अनुवाद की समस्या कुछ कम कठिन हो जाएगी। अँग्रेज़ी से अँग्रेज़ी अनुवाद भी नीचे दिए लिंक से परखिए-
>
>
और हाँ अँग्रेज़ी से उर्दू में भी तर्जुमे का मज़ा लीजिए नीचे वाले लिंक से -
>
.

किशोर जी कहिन

"खंडहर - टूटी हुई ईमारत, खंडेर क्या है पता नहीशहर - शहर तो शहर जहाँ आबादी रहती है लेकिन शेर तो एक जानवर है। महल एक आलीशान महल होता है जबकि मेल मिलन होता है। पहल की जाती है लेकिन चाकू पेल दी जाती है। कमीज

Apr 8, 2010

थक गए हैं तो मनपसंद गीत से ताजगी पाइए

· Browse Bollywood Classics Albums
o A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z 0-9

· Browse Bollywood Classics Songs
o A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

IN.com के सौजन्य से

कुछ बताएं तो जानें -4

कुछ शब्द हैं जिनके सही उच्चारण आपको बताने हैं -

खंडहर , शहर , महल, पहल , पहन , बहरा , सहज , गहरा , पहरा , लहर, रहना , चहल , जहर ....

क्या इन शब्दों का उच्चारण क्रमश: निम्न प्रकार हो सकता है -

खंडेर, शेर , मेल , पेल , पेन , बेरा , सेज , गेरा , पेरा, लेर , रेना , चेल , जेर ....

यदि 'हाँ' तो क्यों ? यदि 'नहीं' तो क्यों ?

??अजय मलिक ??
.

Apr 7, 2010

मुझे बहुत कुछ कहना है...

कुतर्क से आप किसी भी सार्थक बहस का सत्यानाश कर सकते हैं। मनोवैज्ञानिक अर्थ में कुतर्क एक रक्षा युक्ति से अधिक कुछ नहीं है। इसका अभिप्राय: यह नहीं कि रक्षायुक्ति बुरी चीज़ है। समायोजन के लिए कई बार पलायन और रक्षायुक्तियाँ अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हम सब इंसान हैं और हम सब की कुछ न कुछ मजबूरियां हैं जो बेवफ़ाई के लिए बाध्य कर देती हैं। ये मजबूरियां चाहे कितनी ही कृत्रिम , काल्पनिक क्यों न हों हमारे स्व (self) को, जिसे आप अहंकार, स्वाभिमान, आत्मबोध आदि कोई भी नाम दे दें, बनाए रखने के लिए यानी इंसान को टूटने से बचाने के लिए बड़ी सहायता करती हैं। बेवफ़ाई भी तो एक तरह से जीने का बहाना ही तो है। परन्तु यदि आपकी बेवफ़ाई किसी और के जीने के रास्ते बंद कर रही है तो उसे आपकी मज़बूरी की बज़ाय आपका शगल कहना अधिक उपयुक्त रहेगा । " अंगूर खट्टे हैं " अपने आप में रक्षा युक्ति का बेहतरीन उदाहरण है और मेरे हिसाब से इसे एक लाजवाब कुतर्क कहना अपराध नहीं है।

Apr 6, 2010

कुछ बताएं तो जानें -3

निम्नलिखित में से कौन-कौन हिंदी के सुप्रसिद्ध लेखक, कवि अथवा साहित्यकार हैं -
(क) माखनलाल चतुर्वेदी
(ख) सुभद्रा कुमारी चौहान
(ग) शमशेर अहमद खान
(घ) डॉ० हजारी प्रसाद द्विवेदी
(ड.) मस्तराम कपूर
(च) शाहरुख खान
उपर्युक्त में से किन्हीं चार साहित्यकारों की दो-दो ऐसी रचनाओं की जानकारी दें जो किसी प्रतिष्ठित हिंदी पत्र-पत्रिका में प्रकाशित हुई हों .

कुछ बताएं तो जानें -2

भारतीय संविधान के अनुच्छेद ३४३ (२) के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है -

(2) खंड (1) में किसी बात के होते हुए भी, इस संविधान के प्रारंभ से पंद्रह वर्ष की अवधि तक संघ के उन सभी शासकीय प्रयोजनों के लिए अंग्रेजी भाषा का प्रयोग किया जाता रहेगा जिनके लिए उसका ऐसे प्रारंभ से ठीक पहले प्रयोग किया जा रहा था :
परन्तु राष्ट्रपति उक्त अवधि के दौरान, आदेश द्वारा, संघ के शासकीय प्रयोजनों में से किसी के लिए अंग्रेजी भाषा के अतिरिक्त हिंदी भाषा का और भारतीय अंकों के अंतर्राष्ट्रीय रूप के अतिरिक्त देवनागरी रूप का प्रयोग प्राधिकृत कर सकेगा।


अथवा

(2) खंड (1) में किसी बात के होते हुए भी, इस संविधान के प्रारंभ से पंद्रह वर्ष की अवधि तक संघ के उन सभी शासकीय प्रयोजनों के लिए अंग्रेजी भाषा का प्रयोग किया जाता रहेगा जिनके लिए उसका ऐसे प्रारंभ से ठीक पहले प्रयोग किया जा रहा था :
परन्तु संविधान लागू होने से 15 वर्ष तक यानी 26 जनवरी, 1965 तक हिन्दी के साथ-साथ अंग्रेज़ी का प्रयोग भी होता रहेगा ।

कुछ बताएं तो जानें -1 ?

निम्न लिखित प्रश्नों का सही ज़वाब देने वालों के नाम तथा संक्षिप्त परिचय ब्लॉग में प्रकाशित किया जाएगा ।
.
1. उत्तम पुरुष तथा प्रथम पुरुष में क्या अंतर है ?

2. क्या यह संभव है कि किसी मसौदे में उत्तम पुरुष का प्रयोग सर्वथा वर्जित हो किंतु प्रथम पुरुष का प्रयोग अप्रत्यक्ष अथवा प्रत्यक्ष रूप से किया जाए ?

3. केंद्रीय हिंदी सलाहकार समिति के अध्यक्ष कौन हैं ?

4. भारतीय संविधान में धाराएं हैं याकि अनुच्छेद ?

5. क्या यह संभव है कि कोई मसौदा अन्य पुरुष में तैयार किया जाए तथा 'आपसे अनुरोध है' जैसे वाक्यांशों का प्रयोग किया जाए ?
.
अजय मलिक
.