Apr 6, 2010

कुछ बताएं तो जानें -1 ?

निम्न लिखित प्रश्नों का सही ज़वाब देने वालों के नाम तथा संक्षिप्त परिचय ब्लॉग में प्रकाशित किया जाएगा ।
.
1. उत्तम पुरुष तथा प्रथम पुरुष में क्या अंतर है ?

2. क्या यह संभव है कि किसी मसौदे में उत्तम पुरुष का प्रयोग सर्वथा वर्जित हो किंतु प्रथम पुरुष का प्रयोग अप्रत्यक्ष अथवा प्रत्यक्ष रूप से किया जाए ?

3. केंद्रीय हिंदी सलाहकार समिति के अध्यक्ष कौन हैं ?

4. भारतीय संविधान में धाराएं हैं याकि अनुच्छेद ?

5. क्या यह संभव है कि कोई मसौदा अन्य पुरुष में तैयार किया जाए तथा 'आपसे अनुरोध है' जैसे वाक्यांशों का प्रयोग किया जाए ?
.
अजय मलिक
.

1 comment:

  1. कोशिश कर रहा हूं-
    1. दोनों में कोई अंतर नहीं है ।
    2. अगर दोनों एक ही हैं तब तो यह संभव नहीं है।
    3.प्रधानमंत्री
    4.संभव है

    धन्यवाद. अगर गलत हैं तो कृपया सुधार करने की कृपा करें ।

    डॉ. राजीव कुमार रावत
    हिंदी अधिकारी
    भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर 721302
    09564156315
    dr.rajeev.rawat@gmail.com

    ReplyDelete