कुछ शब्द हैं जिनके सही उच्चारण आपको बताने हैं -
खंडहर , शहर , महल, पहल , पहन , बहरा , सहज , गहरा , पहरा , लहर, रहना , चहल , जहर ....
क्या इन शब्दों का उच्चारण क्रमश: निम्न प्रकार हो सकता है -
खंडेर, शेर , मेल , पेल , पेन , बेरा , सेज , गेरा , पेरा, लेर , रेना , चेल , जेर ....
यदि 'हाँ' तो क्यों ? यदि 'नहीं' तो क्यों ?
??अजय मलिक ??
.
Apr 8, 2010
कुछ बताएं तो जानें -4
Posted by:AM/PM
हिंदी सबके लिए : प्रतिभा मलिक (Hindi for All by Prathibha Malik)
at
4/08/2010 08:58:00 AM
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खंडहर - टूटी हुई ईमारत, खंडेर क्या है पता नही
ReplyDeleteशहर - शहर तो शहर जहाँ आबादी रहती है लेकिन शेर तो एक जानवर है।
महल एक आलीशान महल होता है जबकि मेल मिलन होता है। पहल की जाती है लेकिन चाकू पेल दी जाती है। कमीज पहन ली जाती है लेकिन पेन से लिखी जाती है। बहरा कुछ सुन नही सकता पर बेरा क्या है नही जानता। सहज यानि आसान लेकिन सेज तो सुहाग की सेज जैसी होती है। गहरा तो कुँआ होता है लेकिन गेरा पंजाबी टाइटल होता है, पहरा तो पुलिस देती है लेकिन पेरा/पैरा एक पैराग्राफ को कहा जाता है। लहर समुद्र की ऊँची उठती है लेकिन लेर न जाने क्या होती है। रहना यानि हम घर में रहते है लेकिन रैना बीत जाती है। चहल यानि चहल पहल लेकिन चैल पता नही क्या होता है। जहर खाके मरना नही है लेकिन जैर का अर्थ क्या पता नही।