Apr 30, 2010

वरिष्ठों की फरमाइश पर एक बार फिर से बेसिक हिंदी लिंक्स

गुरुजनों ने माँग की है कि एक बार ज़रा फिर से बेसिक हिंदी सीखने के लिंक्स को कुछ इस तरह दोहरा दिया जाए कि उन्हें चलती-फिरती सामग्री में ढूँढने में होने वाली परेशानी न उठानी पड़े । उनके आग्रह पर कुछ लिंक्स को यहाँ दोहराया जा रहा है-
लिंक-1

Click for Devanagari script tutor

उपर्युक्त देव नागरी लिपि शिक्षक देवनागरी वर्णमाला को सीखने-सिखाने का बेहतरीन साधन है। इसके माध्यम से हिंदी अक्षर लिखना , उनका सही एवं सहज उच्चारण , संयुक्त व्यंजन, मात्राएँ , सामान्य शब्द आदि सीखने के साथ-साथ अक्षर पहचान परीक्षण के माध्यम से कोई कितना सीख पाया -इसका स्वपरीक्षण भी किया जा सकता है। यह सॉफ्टवेर SOAS यानी School of Oriental and African Studies, University of London द्वारा तैयार किया गया है।

लिंक-2

Devanagari Alphabet

Pronunciation

उपर्युक्त लिंक Devanagari Alphabet के माध्यम से भी हिंदी अक्षर लिखना , उनका सही एवं सहज उच्चारण , संयुक्त व्यंजन, मात्राएँ , सामान्य शब्द आदि का ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है। Pronunciation के माध्यम से प्रथम २५ देवनागरी व्यंजनों का सही उच्चारण वैज्ञानिक आधार पर सीखा जा सकता है। The Australian National University द्वारा तैयार उपर्युक्त लिंक साइट से हिंदीतर भाषियों के लिए किस प्रकार का पाठ्यक्रम तैयार किया जाए और कैसे अर्जित कौशलों का परीक्षण किया जाए- यह भी सीखा तथा समझा जा सकता है। इस पर उपलब्ध हिंदी पठन अभ्यास का एक नमूना नीचे के लिंक को क्लिक कर देखा जा सकता है -यह सस्वर है-

Reading Practice

इसी साइट पर हिंदी में सब्जी, भिंडी और चटनी बनाने के अभ्यास से यह अहसास किया जा सकता है कि इंटरनेट के जरिए हिंदी भाषा को सीखने की ललक कैसे पैदा की जा सकती है-


Make your own Vegetable Dish, Bhindi & Chutney

इसी साइट से लिए गए दो और उपयोगी लिंक्स नीचे दिए जा रहे हैं -

Language Practice: Boy Jumping in Water (Image and sounds)
Test your knowledge of India's Northern Statesanek

अनेक मनोरंजक परीक्षण भी इस साइट पर हैं नमूने नीचे के लिंकों से देखे जा सकते हैं -

Choose the answer that best describes

Click on the locations in the room

शेष अगले अंक में ....

-अजय मलिक

No comments:

Post a Comment