कंप्यूटर टाइपिंग तथा वर्ड प्रोसेसिंग में क्या अंतर है ?
यांत्रिक टाइपराइटर से टंकण तथा इलेक्ट्रानिक उपकरण से टंकण में सैद्धांतिक रूप में क्या अंतर है ?
हस्तलिपि तथा मूल प्रति में क्या अंतर है ? क्या हस्तलिपि का हाथ से लिखा होना आवश्यक है?
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के अतिरिक्त अन्य कौन-कौन से अच्छे ऑफिस सूट्स उपलब्ध हैं? इनमें से कौन-कौन से निशुल्क डाउनलोड किए जा सकते हैं?
.
कंप्यूटर टाइपिंग का तात्पर्य है कि हम कंप्यूटर पर टाइप मात्र करते हैं जबकि वर्ड प्रोसेसिंग का अर्थ है हमारे द्वारा टाइप मैटेरियल्स को एक आकर्षक दस्तावेज के रूप में तैयार करना।
ReplyDeleteयांत्रिक टाइपराइटर में कोई चिप का प्रयोग नही होता है जबकि इलेक्ट्रोनिक उपकरण माइक्रो चिप का प्रयोग होता है।
हस्तलिपि हाथ से लिखी हुई पाण्डुलिपि को कहते है जबकि मूल प्रति का अर्थ है किसी भी दस्तावेज का मौलिक / वास्तविक प्रति। मेरे विचार में हस्तलिपि का हाथ से लिखा होना आवश्यक है।
इधर कुछ निशुल्क डाउनलोड किये जाने वाले ऑफिस सूट्स है -
1. www.abisource.com
2. www.openoffice.org
3. www.freewarefiles.com