Nov 4, 2010

आओ दिये जलाकर हम सब जगमग-जगमग जगभर कर दें ...





सारे संसार को दीपावली की शुभकामनाएं.
सभी देशवासियों  को दिवाली के दिये मुबारक.

1 comment:

  1. बेहतरीन।

    चिरागों से चिरागों में रोशनी भर दो,
    हरेक के जीवन में हंसी-ख़ुशी भर दो।
    अबके दीवाली पर हो रौशन जहां सारा
    प्रेम-सद्भाव से सबकी ज़िन्दगी भर दो॥
    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!
    सादर,
    मनोज कुमार

    ReplyDelete