भारत का 41वां अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव 2010 आज से गोवा में
वेस्ट इज़ वेस्ट का एक दृश्य
आज से गोवा में शुरू हो रहे भारत के 41वें अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव 2010 का उदघाटन 'अन्दय डे एम्मोनी' निर्देशित फ़िल्म 'वेस्ट इज़ वेस्ट' से होने जा रहा है. इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार ओम पुरी , अकीब खान , लिंडा बस्सेत्त , जिमी मिस्त्री और इल्ला अरुण हैं . यह फ़िल्म वर्ष १९९९ में बनी कामेडी फ़िल्म ईस्ट इज़ ईस्ट की दूसरी कड़ी है. फ़िल्म की कहानी वहीँ से शुरू होती है जहां पर ईस्ट इज़ ईस्ट समाप्त हुई थी.
22 नवम्बर से 02 दिसंबर 2010 तक चलने वाले फ़िल्म महोत्सव का उदघाटन केंद्रीय रेल मंत्री सुश्री ममता बनर्जी, गोवा के राज्यपाल श्री (डॉ) एस एस सिधु एवं मुख्य मंत्री श्री दिगंबर कामत की उपस्थिति में मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध फिल्मकार यश चोपड़ा एवं अभिनेता अजय देवगन करेंगे.
'नोका डूबी' का एक दृश्य
इस समारोह में विश्वप्रसिद्ध कवि/लेखक बाबू रबिन्द्रनाथ टेगोर की कथा पर आधारित बांग्ला एवं हिंदी में बनाई गई, निर्माता सुभाष घई की रितुपर्णो घोष द्वारा निर्देशित फ़िल्म 'नोका डूबी' 24 नवम्बर को प्रीमियम खंड की उदघाटन फ़िल्म के रूप में दिखाई जाएगी.
इस फ़िल्म समारोह में 26 फ़िल्में भारतीय पैनोरमा खंड में दिखाई जाएंगी. पैनोरमा में दिखाई जाने वाली फ़िल्में हैं-
1. तेरे बिन लादेन, हिन्दी, निर्देशक-अभिषेक शर्मा
2. मम्मी एंड मी, मलयालम, निर्देशक-जीतू जोसेफ
3. अचिन पाख़ी, बांग्ला, निर्देशक-अंजन दस
4. पेल ते सुंबारन, मराठी, निर्देशक-गजेन्द्र अहीरे
5. झींग चीक झींग, मराठी, निर्देशक-शिशिर कुलकर्णी
6. विहिर, मराठी, निर्देशक-उमेश कुलकर्णी
7. आबोमान, बांग्ला, निर्देशक-रितुपर्णो घोष
8. मकरमांजू, मलयालम, निर्देशक-लेनिन राजेन्द्रन
9. मोनेर मानुष, बांग्ला, निर्देशक-गौतम घोस
10. काल छिलाम्बू, मलयालम, निर्देशक-म.त. अन्नूर
11. एलेक्ट्रा, मलयालम, निर्देशक-श्यामा प्रसाद
12. कनसेंबा कुदुरेनेरी, कन्नड, निर्देशक-गिरीश कसरवल्ली
13. आत्मा काढ़ा, तमिल, निर्देशक-प्रेमलाल
14. ई आम कलाम, हिन्दी, निर्देशक-नीला मधब पंडा
15. अईडू ओंडोला अईडू, कन्नड, निर्देशक-व.क. प्रकाश
16. अंगड़ी तेरू, तमिल, निर्देशक-ग. वसंता बालन
17. प्रस्थानाम, तेलुगु, निर्देशक-देव कटता
18. वेक उप सिड, हिन्दी, निर्देशक-अयान मुकेर्जी
19. जस्ट अनदर लव स्टोरी, अंग्रेज़ी, निर्देशक-कौशिक गॅंगली
20. अमि आड़ू, बांग्ला, निर्देशक-सोमनाथ गुप्ता
21. पा, हिन्दी, निर्देशक-आर. बालाकृष्णन
22. थ्री ईडियट्स, हिन्दी, निर्देशक-राजकुमार हिरानी
23. रावणन, तमिल, निर्देशक -मणिरत्नम
24. मी सिंधुताई सपकल, मराठी, निर्देशक-अनंत नारायण महादेवन
25. शबरी, कन्नड, निर्देशक-बरगुरू रमचंद्रप्पा
26. स्वयंसिद्धा, ओरिया, निर्देशक-सुधांशु मोहन साहू
-अजय मलिक, गोवा के ख्यालों से
No comments:
Post a Comment