एक वेबसाइट है hindiloversandlearnersinus, इसे आप hindies.ning.com भी कह सकते हैं। मधुशाला पर एक चर्चा चली थी उसी पर अजय मलिक की प्रतिक्रया यहाँ दी जा रही है.
भाषा शिक्षण प्रारम्भिक स्तर पर साहित्य से अलग कहा जा सकता है मगर भाषा सीखने के लिए लय-ताल का भी अपना महत्त्व है. सम्प्रेषण मात्र शब्दों का हेर-फेर नहीं है. लहज़ा और अंदाज को समझे बिना शब्द हथोड़े की चोट की तरह हैं. संगीत शब्दों के बिना होते हुए भी भावों को कहीं अधिक गहराई तक और कहीं ज्यादा तेज गति से संप्रेषित करता है. हिंदी फिल्में देखने वाले अनेक लोग हिंदी नहीं जानते फिर भी वे बालीवुडी फिल्मों का मजा लेते हैं. फिर बिना अक्षर ज्ञान के वे शब्दों को आत्मसात करने लगते है. तमिलनाडु में ऐसे अनेक हिंदी भाषी हैं जो फर्राटेदार तमिल बोलते हैं मगर तमिल लिखना-पढ़ना नहीं जानते. मधुशाला बच्चन जी की वजह से चर्चित नहीं हुई बल्कि बच्चन जी को मधुशाला से बहुत ज्यादा लोकप्रियता मिली. यह एक अद्भुत रचना है जो गूढ़ दर्शन भी है और सहज ग्राह्य भी. मधु की तरह मधुर भी है और मद की तरह मदहोश करने वाली भी. अमिताभ बच्चन उसे गाएं या न गाएं मधुशाला उनसे पहले भी थी, आज भी है और आगे भी अवश्य रहेगी.
No comments:
Post a Comment