Oct 7, 2009

गूगल ट्रांसलेट की एक और सुविधा

गूगल ट्रांसलेट ने वेब पेज के अनुवाद के साथ एक और सुविधा दी है । अनुवाद के बाद अनुदित पेज के जिस भी वाक्य पर आप कर्सर ले जाएंगे उसका मूल पाठ भी साथ में दिखाई देगा। उदाहरण के लिए 'हिंदी सबके लिए' का गूगल ट्रांसलेट से अंग्रेज़ी अनुवाद करने पर अनुदित अंग्रेज़ी पृष्ठों के जिस भी वाक्य पर आप कर्सर ले जाएंगे उसका मूल हिंदी पाठ भी साथ-साथ दिखाई देगा ।

1 comment: