पुदुचेरी तथा लक्षद्वीप सहित दक्षिण के चारों राज्यों में स्थित केंद्रीय सरकार के कार्यालयों, उपक्रमों, बैंकों आदि में संघ की राजभाषा हिंदी में सराहनीय कार्य करने वालों को पुरस्कृत करने के लिए हिंदी का क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन इस बार पुदुचेरी में 09 अक्टूबर, 2009 को आयोजित किया जा रहा है। जिपमेर में आयोजित हो रहे इस सम्मेलन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री अजय माकन द्वारा पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के सचिव श्री (डॉ0) प्रदीप कुमार, संयुक्त सचिव श्री डी0 के0 पाण्डेय एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे। लगभग ग्यारह वर्ष पूर्व पांडिचेरी में पहला क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन आयोजित हुआ था।
.
http://yugmanas.blogspot.com/2009/10/blog-post_09.html
ReplyDelete