(अजय मलिक की एक नई कविता )
मैं हिंद का निवासी
हिंदी मेरी जुबान
मेरी हसरतें हैं
ये मेरा हिंदोस्तां ।
.
हिंदी में गुफ़्तगू है
मथुरा व मदुरै में ।
इंगे वा कुचि-कुचि दिल्ली,
उंगे जा भई चिन्नई म ।
.
तुम खल लाख खेलो ।
शत लाख दंड पेलो ।
वाणक्कम भई नमस्ते,
हिंदी म अब तमिल है ।
.
एकात्म देश मेरा
हर प्राण हिंदवासी ।
हिंदी की सरहद का
नहीं कोई ओ र छोर ।
.
अब छोड़ दो शगुफ़े,
बातों से बाज़ आ ओ ।
हमको बोलने दो
अब ओर न चलाओ ।
.
Nov 2, 2009
हमको बोलने दो
Posted by:AM/PM
हिंदी सबके लिए : प्रतिभा मलिक (Hindi for All by Prathibha Malik)
at
11/02/2009 12:39:00 PM
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment