Oct 17, 2009

सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं .

लक्ष्मी जी का हाथ हो
माँ सरस्वती का साथ हो
गणपति निवास हो
माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
सब के जीवन में
प्रकाश ही प्रकाश हो।
(पोर्ट ब्लेयर से हरिदास चट्टोपाध्याय)
.
रंग बिरंगी फुलझडियों संग
मस्त दीवाली आई
दीप-दिवस की धूम-धाम पर
सबको मेरी बधाई
(दिल्ली से एक मित्र के0 टी0 कुमार )
.
इस दीवाली पर बस मांगें यही दुआएं
चिराग हम जलाएं
रोशनी जग भर में फैलाएं
आप भी जगमगजग हो जाएँ।
(विशाखापत्तनम से ए0 के0 त्रिवेदी )
.

No comments:

Post a Comment