यदि आप जानते हैं तो बताएं -
1. राजभाषा नियम 1976 का विस्तार तमिलनाडु राज्य पर क्यों नहीं है?
2. राजभाषा नियम 1976 के नियम-3, उपनियम-3 के अनुसार 'ग' क्षेत्र की राज्य सरकारों/व्यक्तियों के साथ किस भाषा में पत्राचार किया जाता है?
3. राजभाषा अधिनियम 1963 की किस धारा का सबसे ज्यादा उल्लंघन होता है और क्यों?
4. राष्ट्रपति की ओर से काम करने वाले को राष्ट्रपति के आदेशों का पालन करना किस सीमा तक अनिवार्य है ?
5. भारत में राष्ट्रपति की ओर से काम करने वाले कितने प्रतिशत लोग राष्ट्रपति के आदेशों का पालन करते हैं ?
6. प्रतिवेदन अथवा रिपोर्ट से क्या अभिप्राय है ?
7. सरकारी कार्यालयों, बैंकों आदि से भेजी जाने वाली दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक , मासिक , तिमाही, छमाही अथवा वार्षिक रिपोर्टें (प्रतिवेदन) आदि भी क्या राजभाषा अधिनियम 1963 (यथा संशोधित 1967 ) की धारा - 3(3) के अन्तर्गत आती हैं ?
8. राजभाषा अधिनियम 1963 के मूल पाठ में धारा - 3 में कितनी उपधाराएं थीं ?
Aug 19, 2009
अब तक के अनुत्तरित प्रश्न
Posted by:AM/PM
हिंदी सबके लिए : प्रतिभा मलिक (Hindi for All by Prathibha Malik)
at
8/19/2009 10:19:00 PM
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment