Oct 30, 2012

डेंगू का दुश्मन : पपीते के पत्ते का रस

तीन वर्ष पूर्व भी हमने डेंगू के लिए पपीते के पत्ते के रस से जुड़ी पोस्ट प्रकाशित की थी। इसी सिलसिले में टाइम्स ऑफ इंडिया  की एक खबर का लिंक नीचे दिया जा रहा है -

http://timesofindia.indiatimes.com/city/kolkata/Home-cure-for-dengue-death-sting/articleshow/16359807.cms

Oct 29, 2012

आस्ट्रेलिया के विद्यालयों में भी पढ़ाई जाएगी हिंदी

आज के 'दा हिन्दू' अंग्रेज़ी दैनिक में छपी खबर के अनुसार अब आस्ट्रेलिया के स्कूलों में भी हिंदी पढ़ाई जाएगी। विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें- 

http://www.thehindu.com/news/national/hindi-to-be-taught-in-australian-schools/article4041318.ece

(दा हिन्दू के सौजन्य से)

Oct 26, 2012

भारत का 43वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव



 

भारत का 43वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2012 गोवा में 20 नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। फिल्म प्रतिनिधियों तथा फिल्म समीक्षकों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण जारी है। पंजीकरण का लिंक नीचे दिया जा रहा है-

फिल्म समीक्षकों के लिए पंजीकरण press_reg.asx

अपने पंजीकरण की स्थिति का पता लगाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-


(सौजन्य- फिल्म समारोह निदेशालय, भारत सरकार )

गहन लीला प्रवीण लिखित परीक्षा नमूना प्रश्न-पत्र 3


 

यू ट्यूब के हिंदी सिखाने वाले वीडियो

हिंदी सिखाने वाले वीडियोज़ की यू ट्यूब पर भरमार है। इनमें से कुछ बेहद उपयोगी हैं। कुछ लिंक्स नीचे दिए जा रहे हैं जिनसे हिंदी, हिंदी व्याकरण सीखी जा सकती है। मन हो तो जरा आप भी आजमा कर देखें- 



Oct 24, 2012

लेंगमीडिया भाषा शिक्षण के पाँच कॉलेज :: हिंदी एवं विश्व की अन्य अनेक भाषाएँ सीखने के लिए दृश्य-श्रव्य सामग्री

आज दशहरे और दुर्गा पूजा के पावन पर्व पर सभी को शुभकामनाएँ देते हुए हिंदी सीखने - समझने के लिए  कुछ अच्छे लिंक्स नीचे दिए जा रहे हैं। 

मेरा यह मानना है कि ये लिंक्स हिंदी सीखने के लिए, हिंदी के पाठ्यक्रम और परीक्षा/परीक्षण तैयार करने के लिए और यह समझने के लिए कि किस प्रकार रुचिकर एवं व्यवस्थित ढंग से हिंदी सिखाई जा सकती है, उपयोगी हो सकते हैं। यदि विदेशी विश्वविद्यालय और विद्यालय हिंदी के लिए ऐसे कार्यक्रम तैयार कर सकते हैं तो हम और  हमारे अपने स्वदेशी विश्वविद्यालय, विद्यालय, भाषा और राजभाषा से जुड़े संस्थान एवं संस्थाएं ऐसा क्यों नहीं कर सकते हैं? मुझे लगता हैं कि हम, हमारे अपनों को किसी भी कीमत पर असफल करने में जितनी ऊर्जा और समय झोकते हैं, उसका यदि दस प्रतिशत भी एक दूसरे को आगे बढ़ाने में लगाएँ तो भाषा ही नहीं हर स्तर पर क्रान्ति हो सकती है। दुर्भाग्य यह है कि जो कर सकते हैं उन्हें करने नहीं दिया जाता, जो नहीं कर सकते हैं उन्हें करने और कराने की ज़िम्मेदारी सौंप कर ऐसा कुछ किया जाता है कि जो करना चाहते हैं उनकी इस कुछ करने की चाहत को ही समूल समाप्त कर दिया जाए। 

मैं सभी हिंदी भाषियों, हिंदी प्रेमियों, हिंदी के प्रति जरा सा भी रुझान रखने वालों और प्रत्येक भारतीय से आज दशहरे के अवसर पर विनती करना चाहता हूँ कि 'इस और उस' की लड़ाई से हिंदी के हक़ को क्षति न पहुंचाएँ और जैसे भी कर सकें, सब एक जुट होकरअपनी राजभाषा हिंदी को राष्ट्रभाषा का आधिकारिक दर्जा दिलवाने के लिए संकल्प करें। हम सब भारत के लोग सर्वप्रथम हिंदी के और साथ ही समस्त भारतीय भाषाओं के विकास के लिए प्रयास करें। घर में, घर से दफ्तर तक, दफ्तर में, बैंक में, बैंक से बाजार तक, स्टेशन हो या अस्पताल सब जगह अधिक से अधिक हिंदी भाषा का प्रयोग करें। 
-अजय मलिक  


http://langmedia.fivecolleges.edu/hindi/dictations/index.html

http://langmedia.fivecolleges.edu/hindi/index_audio_video.html

http://langmedia.fivecolleges.edu/hindi/grammar/index.html









Oct 22, 2012

वो हर एक पल का शायर है, हर पल में बसी जवानी है


... हर एक पल उसकी हस्ती है
हर एक पल उसकी कहानी है... 
कभी-कभी जब देखी थी तब रत्ती भर भी समझ नहीं थी। फिर भी नासमझ मन पर जो उस कवितामयी फिल्म की छवि छप गई वह कभी-कभी ही नहीं हमेशा छमछम करती रही। बीस साल पहले बहुत मन था यश चोपड़ा से मिलने का, ढेर सारी बातें करने का... उनसे पूछने का कि गुले गुलजार... लाले की जान ये वक्त का सिलसिला धूल के फूल की तरह आदमी और इंसान के बीच दीवार बनकर किस लम्हे कौन से इत्तेफाक से इतने फासले पैदा कर गया। दिल तो पागल है कहने वाला जोशीला त्रिशूल से  काला पत्थर  निकाल लाया और जो काले पत्थर से लगने वाले दाग थे वे भी चाँदनी  में अपनी परंपरा भूलकर धर्मपुत्र की मशाल के सामने वीर-जारा की मोहब्बतें में डर  गए और विजय यश चोपड़ा को मिली।

विजयी भव: :: दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएँ


सच-सच बताइए सर !!!


(आज ही ई-मेल से मिली श्री अब्दुल हमीद खान की एक कविता पेश है )

निस्संदेह यह सच है सर,
आप लखपति,करोड़पति,
अरबपति और खरबपति हैं,
नेता हैं, अभिनेता हैं,
चेयरमैन हैं, एमडी हैं,
प्रोफ़ेसर हैं, ब्यूरोक्रैट हैं
और...और.....और
उद्योगपति भी हैं !

Oct 17, 2012

... आपत्ति किस बात की ?

एक कहानी : गोखरू 

यह कहानी दो बुज़ुर्गों की जबानी सुनने को मिली। दोनों का रोज का उठना-बैठना था। कभी एक इस घर आकर भूली-बिसरी यादों के गमछे से आज के प्रदूषित माहौल की धूल झाड़ जाता तो कभी दूसरा उस घर जाकर बिना शक्कर की चाय की चुसकियों की मिठास का कड़वापन झेल आता।
मैं उनकी दिनचर्या का अचानक ही कुछ मिनटों के लिए हिस्सा बन गया था।
इनके नाम हैं चमन सिंह और नवल सिंह। चमन सिंह पिछले दिनों अचानक बीमार पड़ गए। दिल की धड़कने अचानक बेकाबू हो गईं। उन्होंने पत्नी के मना करने पर भी बाइक निकाली और पत्नी के साथ गैस की दवा लेने निकल पड़े। डॉक्टर ने समझाया कि मामला गैस का नहीं, बल्कि दिल का है और काफी गंभीर है ... तत्काल अस्पताल में भर्ती हो जाइए।

Oct 16, 2012

भूलना मत, तुम दुखों का हर घड़ी आभार करना

गाजियाबाद जाऊँ और गुरुवर डॉ कुँवर बेचैन से मुलाक़ात किए बिना लौट आऊँ, ऐसा हो नहीं सकता। हो यह भी नहीं सकता कि खाली हाथ आऊँ...
उनका नया गीत संग्रह "लौट आए गीत के दिन" और उसी संग्रह का एक गीत पेश है- 



Oct 10, 2012

माननीय संसदीय राजभाषा समिति ने फिर सराहा है...


माननीय संसदीय राजभाषा समिति ने "हिंदी सबके लिए" को एक बार फिर से सराहा है। हम इस सराहना और उत्साहवर्धन के लिए तीसरी उपसमिति की माननीय संयोजक प्रो० अलका बलराम क्षत्रिय जी के अत्यंत आभारी हैं और भरोसा दिलाते हैं कि हिंदी सबके लिए ब्लॉग निरंतर राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए तन-मन-धन से प्रयासरत रहेगा और विषम से विषमतर परिस्थितियों में भी हार नहीं मानेगा।       

Oct 3, 2012

प्रबोध ऑनलाइन परीक्षा की लिखित परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न-पत्र -3


प्रबोध ऑनलाइन परीक्षा की लिखित परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न-पत्र -3

1. निम्नलिखित अनुच्छेद को सुंदर लिखावट में लिखिए / Write the following paragraph legibly -


जैसे-जैसे सैफ-करीना की शादी नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे उनके बारे में रोज एक बात सामने आ रही है। खबर आ रही है कि सैफ-करीना की शादी की पार्टी अब पटौदी पैलेस में होगी। पटौदी पैलेस जो कि मौजूदा दौर में एक होटल के रूप में संचालित होता है उसकी सारी बुंकिंग को 26 अक्टूबर तक रोक दिया गया है और पिछले एक हफ्ते से उसका सौन्दर्यीकरण जारी है।