Oct 10, 2012

माननीय संसदीय राजभाषा समिति ने फिर सराहा है...


माननीय संसदीय राजभाषा समिति ने "हिंदी सबके लिए" को एक बार फिर से सराहा है। हम इस सराहना और उत्साहवर्धन के लिए तीसरी उपसमिति की माननीय संयोजक प्रो० अलका बलराम क्षत्रिय जी के अत्यंत आभारी हैं और भरोसा दिलाते हैं कि हिंदी सबके लिए ब्लॉग निरंतर राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए तन-मन-धन से प्रयासरत रहेगा और विषम से विषमतर परिस्थितियों में भी हार नहीं मानेगा।       

3 comments:

  1. मा.अजय जी
    हार्दिक अभिनंदन।
    आपका यह कार्य हिंदी प्रचार प्रसार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

    ReplyDelete
  2. विजय जी,
    धन्यवाद।
    जब बहुत छोटा था तब 1-2 साल अहमदनगर में गुजारे थे। बस धुंधली सी कुछ यादें हैं। एक बार अहमदनगर रेलवे प्लेटफार्म पर दो पल के लिए उतरा था। कभी वक्त ने साथ दिया तो 2 दिन के लिए जरूर अहमदनगर आऊँगा।

    सादर।

    ReplyDelete
  3. अजय जी आप नहीं जानते होंगे, आप कितनी बड़ी देश सेवा कर रहें हैं । हिन्दी जो कि हमारी अपने देश की भाषा है, इसके विरोधी देशवासियों को अंतत: समझना ही चाहिए और इसे अपनाकर गौरवान्वित महसूस करना चाहिए । यह देश की संपर्क की भाषा है इसे छोटा या तुच्छ समझने की भूल किसी भी प्रांतवासी को नहीं करनी चाहिए । प्रांतीय भाषाई की तुच्छ/छोटी राजनीति से देश का विकास नहीं हो रहा है । हर भारतीय को अजय जी जैसा प्रयास करना चाहिए ।
    नमन

    ReplyDelete