Jan 29, 2011

हिंदी फ़िल्मी गीतों का एक और गुलदस्ता: हिंदी लिरिक्स डॉट नेट

  हिंदी लिरिक्स डॉट नेट एक ऐसी वेबसाइट है जो हिंदी फ़िल्मी गीतों को रोमन लिपि में उपलब्ध करा रही है. इस वेब साइट पर चार श्रेणियों में गीत पढ़े जा सकते हैं- नवीनतम गीत; गायकों के अनुसार; संगीत निर्देशकों के अनुसार और गीतकारों के नाम के अनुसार. इस पर हमें महान गायक कुंदन लाल सहगल, उमा देवी, सुरैया जैसे सैंकड़ों गायकों के गाए हज़ारों गीत मिले. इसी प्रकार सैंकड़ों संगीतकारों और गीतकारों के हज़ारों गीत इस वेबसाईट पर मौजूद हैं. अनेक गीतों का अँग्रेज़ी अनुवाद भी दिया गया है. न  जाने क्यों हमें यह साइट बहुत अच्छी लगी. 

इस वेब साइट का पता तथा कुछ लिंक्स हम यहाँ साभार दे रहे हैं- 

(hindilyrics.net से साभार  )
  

No comments:

Post a Comment