बहुत विलंब तो हुआ है मगर अभी भी नयापन बरकरार है इस नए वर्ष में। मैं यात्रा कर रहा था और जहां भी वक्त मिला कुछ कहने की अधूरी सी कोशिश की जो जरूरत से ज्यादा ही अधूरी सी रही। सोचा था आज शाम तक पहुँच कर सब तक नव वर्ष की शुभकामनाएँ पहुंचाने की कोशिश करूंगा मगर वह भी विमान की देरी के कारण संभव नहीं हो सका। चलिए देर से ही सही इस नए वर्ष को नमन किया जाए।
नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनाएँ
No comments:
Post a Comment