Jan 17, 2011

प्रवीण नोट्स : प्रवीण पाठों के प्रश्न एवं उत्तर

हमारे मित्र श्री विश्वजीत मजूमदार द्वारा तैयार प्रवीण पाठमाला पर आधारित प्रश्न एवं उत्तर प्रवीण पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए यहाँ दिए जा रहे हैं।

पाठ -1 उड़ीसा की सैर

1॰ लेखक ने छुट्टी यात्रा रियायत लेकर कहाँ जाने का कार्यक्रम बनाया ?

उत्तर-लेखक ने छुट्टी यात्रा रियायत लेकर उड़ीसा जाने का कार्यक्रम बनाया।

2. भगवान जगन्नाथ की नगरी किसे कहा जाता है ?

उत्तर- पुरी को भगवान जगन्नाथ की नगरी कहा जाता है ।

3. जगन्नानथ मंदिर में किसकी मूर्तियां स्थापित हैं ?


उत्तर- जगन्नाथ मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण, बलभद्र और सुभद्रा की मूर्तियां स्थापित हैं ।

4. पुरी के समुद्र तट पर किस नदी का संगम होता है ?

उत्तर- पुरी के समुद्र तट पर चंद्रभागा नदी का संगम होता है ।

5. कोणार्क का सूर्य मंदिर किस लिए विश्व प्रसिद्ध है ?

उत्तर- कोणार्क का सूर्य मंदिर अपने भव्य शिल्प कला के लिए विश्व प्रसिद्ध है ।

6. लिंगराज मंदिर कितने मंदिरों का परिसर है ?

उत्तर- लिंगराज मंदिर 108 मंदिरों का परिसर है ।

पाठ -2 मिट्टी की गाड़ी

1॰ मृच्छिकटिकम नाटक किस भाषा का है और किसने लिखा है?

उत्तर- यह नाटक संस्कृत भाषा का है और शूद्रक ने लिखा है ।

2. चारुदत्त को अपमान से बचाने के लिए उसकी पत्नी ने क्या किया ?

उत्तर- चारुदत्त को अपमान से बचाने के लिए उसकी पत्नी ने अपने गहने बसंतसेना के पास भिजवा दिए

3.  प्रजा कैसे व्यक्ति को अपना राजा चुनती है ?

उत्तर- प्रजा योग्य व और न्यायप्रिय व्यक्ति को अपना राजा चुनती है ।

4.  मृच्छ कटिकम नाटक की स्थितियां आज भी विश्व‍सनीय क्यों लगती है ?

उत्तर- मृच्छ कटिकम नाटक की स्थितियां आज भी विश्वसनीय लगती है क्योंकि आज भी समाज में अन्याय और अत्याचार विद्यमान है ।

पाठ -3 मकान के लिए ऋण

1. प्रशांत क्यों चिंतित है ?

उत्तर- प्रशांत पैसों के इंतजाम के लिए चिंतित है ।

2. प्रशांत को फ्लैट के लिए धन कब चाहिए ?

उत्तर- प्रशांत को फ्लैट के लिए धन तीन महीने के अंदर चाहिए ।

3. सहकारी समिति किसे ऋण देती है ?

उत्तर- सहकारी समिति अपने सदस्यों को ऋण देती है ।

पाठ -4 ट्रेवेल एजेंट से बातचीत

1. पर्यटक कहां की यात्रा करना चाहता है?

उत्तर-पर्यटक दक्षिण भारत की यात्रा करना चाहता है ।

2.  पर्यटक दक्षिण भारत में कौन कौन से शहर घूमना चाहता है ?

उत्तर-पर्यटक दक्षिण भारत में मैसूर, चेन्नै , मदुरै और कन्यांकुमारी घूमना चाहता है ।

3. मैसूर में कौन कौन से दर्शनीय स्थल हैं ?

उत्तर-मैसूर में रॉयल पैलेस, टीपू सुल्तान का किला, वृंदावन गार्डन आदि दर्शनीय स्थल हैं ।

पाठ -5 हमारे चुनाव

1.  चुनाव आयोग का क्या कार्य है ?

उत्तर- चुनाव आयोग देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराता है।

2.  मतदान में हमारा क्या कर्त्तव्‍य है ?

उत्तर- मतदान के समय हमें अपने मताधिकार का प्रयोग सोच समझकर करना चाहिए ।

3.  कैसे प्रत्याशी को अपना मत देना चाहिए ?

उत्तर- कर्मठ और ईमानदार प्रत्याशी को अपना मत देना चाहिए ।

4.  चुनाव आयोग किसके लिए चुनाव करवाता है ?

उत्तर- चुनाव आयोग लोक सभा और विधान सभा के लिए चुनाव करवाता है ।

पाठ -6 नियुक्ति की प्रक्रिया

1.  मनोहर क्या चाहता है ?

उत्तर- मनोहर सरकारी नौकरी चाहता है ।

2.  चाचा जी किस पद पर कार्यरत हैं ?

उत्तर-चाचा जी केंद्रीय सचिवालय में वित्तीय सलाहकार हैं ।

3.  आवेदन पत्र में कौन कौन सी बातें स्पष्ट की जाती हैं ?

उत्तर- आवेदन पत्र में पदनाम, आयुसीमा, अनुभव, अर्हताएं आदि बातें स्पष्ट की जाती हैं ।

पाठ -7 बीमारी

1. बिना डाक्टर की सलाह के दवा क्यों नहीं लेनी चाहिए ?

उत्तर- बिना डाक्टर की सलाह के दवा नहीं लेनी चाहिए क्योंकि गलत दवा लेने से मरीज की जान भी जा सकती है।

2.  किस तरह सरकारी अस्पताल में टैस्ट कराया जा सकता है ?

उत्तर- केंद्रीय सरकार स्वास्‍थ्‍य योजना के डॉक्टर के माध्यम से सरकारी अस्पताल में टैस्ट कराया जा सकता है ।

पाठ-8 प्राकृतिक आपदाएँ

1 प्राकृतिक आपदा किसे कहते हैं ?

उत्तर-पर्यावरण असंतुलन और धरती की आंतरिक हलचल जब अपने भयानक रूप में प्रकट होती है तब हम उसे प्राकृतिक आपदा कहते हैं ।

2. प्राकृतिक आपदा के क्या कारण हैं ?

उत्तर-पर्यावरण असंतुलन और धरती की आंतरिक हलचल आदि प्राकृतिक आपदा के कारण हैं।

3. कुछ प्राकृतिक आपदाओं के बताओ?

उत्तर- बाढ़,सूखा,भूकंप,ज्वालामुखी,तथा तूफान आदि प्राकृतिक आपदाएँ हैं।

4. बाढ़ आने पर हमें किन किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है?

उत्तर- बाढ़ आने पर हमें अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जैसे फसलें नष्ट हों जाती है ,जन जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है तथा जान माल की बहुत हानि होती है ।

5. भूकंप क्यों आता है?

उत्तर- धरती की आंतरिक हलचल के कारण भूकंप आता है ।

पाठ-9 भूमंडलीकरण

1.  समाचार पत्र में किसका लेख छपा था?

उत्तर-समाचार पत्र में सुधा का लेख छपा था ।

2.  पहले हमारे उद्योग क्यों पिछड़े थे ?

उत्तर-उन्नत तकनीक के अभाव में पहले हमारे उद्योग पिछड़े थे ।

3.  नए उद्योग लगने से क्या लाभ होंगे ?

उत्तर- नए उद्योग लगने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और बेरोजगारी कम होगी।

4.  कच्चा माल किसे कहते हैं?

उत्तर- किसी उत्पाद को बनाने के लिए जिन सामग्रियों की ज़रूरत होती है उन्हे कच्चा माल कहा जाता है।

5.  भारतीयों के रहन सहन में सुधार आने का कारण आप क्या मानते हैं?

उत्तर- औद्योगिक प्रगति से प्रति व्यक्ति की उपार्जन क्षमता और आय में वृद्धि हुई है इससे उनके रहन सहन में सुधार आया है।

पाठ-10 श्रीनगर

1.  श्रीनगर कहां बसा हुआ है ?

उत्तर- श्रीनगर कश्मीर की घाटी में झेलम नदी के तट पर बसा हुआ है ।

2.  श्रीनगर का प्रमुख आकर्षण क्या है ?

उत्तर-विशाल डल झील श्रीनगर का प्रमुख आकर्षण है ।

3. “शिकारा” किसे कहते हैं ?

उत्तर- छोटे आकार की लंबी नावों को “शिकारा” कहते हैं ।

4. श्रीनगर के मशहूर बाग कौन कौन से हैं ?

उत्तर- श्रीनगर के मशहूर बाग हैं - चश्मेशाही, निशात, तथा शालीमार बाग ।

5. चार चिनार कहाँ पर है?

उत्तर- चार चिनार डल झील के बीचों-बीच स्थित है।

पाठ-11 शहरी जीवन

1.  टैक्सी और रिक्शे‍ वालों ने लेखक को क्यों घेर लिया ?

उत्तर- टैक्सी और रिक्शे वालों ने लेखक को नया आया हुआ जानकर घेर लिया ।

2.  शहर में नौकरी पेशा लोगों का जीवन कठिन क्यों है ?

उत्तर-रोज बढ़ती महंगाई, शहर का प्रदूषित वातावरण आदि के कारण शहर में नौकरी पेशा लोगों का जीवन कठिन है

3.  शहर के लोग प्राय: तनाव में क्यों रहते हैं ?

उत्तर- भागदौड़ वाली जिंदगी के कारण शहर के लोग प्राय: तनाव में रहते हैं ।

4.  कठिनाइयों के बावजूद लोग शहरों की ओर क्यों खिंचे चले आते हैं ?

उत्तर- कठिनाइयों के बावजूद लोग शहरों की ओर खिंचे चले आते हैं क्योंकि रोजगार के अवसर शहरों में ही अधिक है ।

5.  लेखक का मन कहां रमता है?

उत्तर- लेखक का मन गांव के खुलेपन में ही रमता है ।

पाठ-12 अमर आश्रम



1. अमर के पिता की क्या इच्छा थी ?

उत्तर-अमर के पिता की यह इच्छा थी कि उसका पुत्र बड़ा होकर अच्छे काम करे और अपना नाम अमर करे ।

2.  अमर ने अपना नाम कहाँ-कहाँ लिखा ?

उत्तर- अमर ने अपना नाम रेत पर, वृक्ष के तने की छाल पर, प्राचीन भवन की दीवार पर तथा शिलाखंड आदि में लिखा ।

3. रेत पर अमर का नाम किस प्रकार उड़ गया ?

उत्तर-तेज हवाओं ने रेत पर लिखे अमर के नाम को उड़ा दिया ।

4.  संत ने नाम अमर करने करने के लिए अमर को क्या सुझाव दिया ?

उत्तर- संत ने अमर को यह सुझाव दिया कि वह अपना नाम मिट्टी या पत्थर पर नहीं बल्कि लोगों के हृदय पर लिखे।

5.  संत की बात का अमर पर क्या प्रभाव पडा ?

उत्तर- संत की बात का अमर पर गहरा प्रभाव पडा। उनकी बातें सुनने के बाद अमर ने अपना सारा जीवन जन सेवा में लगा दिया ।

पाठ-13 प्रकृति की गोद में

1 अनंत और उसके दोस्त अब तक कहॉं पहुंचे होंगे ?

उत्तर-अनंत और उसके दोस्त अब तक मनाली पहुंचे होंगे ।

2 वे (अनंत और उसके दोस्त) कहाँ रुके हैं?

उत्तर- वे ( अनंत और उसके दोस्त) मनाली में माल रोड से एक किलोमीटर ऊपर एक होटल में रुके हैं ।

3 उनका कल का कार्यक्रम क्या है?

उत्तर- उनका कल वशिष्ठ आश्रम,देवी हिडिंबा और मनु मंदिर देखने जाने का कार्यक्रम है।

4 उन लोगों ने किस नदी में स्नान किया होगा?

उत्तर- उन लोगों ने व्यास नदी मे स्नान किया होगा।

5 सोलांग वैली का मुख्य आकर्षण क्या। है ?

उत्तर- सोलांग वैली का मुख्य आकर्षण है - पैराग्ला‍इडिंग और स्कीकइंग ।

पाठ-14 सपनों का महल

1 शिवनाथ बाबू का परिचय दीजिए ।

उत्तर- शिवनाथ बाबू एक खुशमिजाज आदमी थे, वे मुबई में नौकरी करते थे और नासिक में अपना मकान बनवा रहे थे ।

2 शिवनाथ बाबू नासिक में मकान क्यों बनवा रहे थे ?

उत्तर-शिवनाथ बाबू नासिक में मकान बनवा रहे थे क्‍योंकि वे सेवानिवृत्ति के बाद अपने परिवार के साथ शांति से जीवन बिताना चाहते थे ।

3 मकान बनवाने के लिए उन्हें किस-किस प्रकार का अवकाश लेना पड़ता था?

उत्तर- शिवनाथ बाबू को मकान बनवाने के लिए राजपत्रित छुट्टियों के अलावा वैकल्पिक अवकाश ,प्रतिपूरक अवकाश ,अर्जित अवकाश तथा आकस्मिक अवकाश आदि अनेक प्रकार का अवकाश लेना पड़ता था।

4 शिवनाथ बाबू ने नाश्ते की मेज पर बच्चों से क्या कहा ?

उत्तर- शिवनाथ बाबू ने नाश्ते की मेज पर बच्चों से कहा कि यदि आप लोगों को मेरा यहां रहना अच्छा नहीं लगता तो मैं वापस मुंबई चला जाता हूँ ।

5 शिवनाथ बाबू ने मुंबई जाने का ख्याल अपने दिल से कब निकाला ?

उत्तर-जब उनकी पत्नी और बच्चों को अपनी भूल समझ में आ गई और उन्होंने शिवनाथ बाबू से क्षमा मांगी तब शिवनाथ बाबू ने मुंबई जाने का ख्याल अपने दिल से निकाल दिया ।

पाठ-15 यूनीसेफ


1 बच्चों के कल्याण के लिए कार्य करने वाली संयुक्त राष्ट्र की संस्था का क्या नाम है ?

उत्तर- बच्चों के कल्याण के लिए कार्य करने वाली संयुक्त राष्ट्र की संस्था का नाम यूनीसेफ (संयुक्त राष्ट्र् बाल निधि ) है ।

2 बच्चों को जन्म से क्या क्या अधिकार प्राप्त है ?

उत्तर- बच्चों को जन्म से अपना नाम, राष्ट्रीय पहचान, उचित देखभाल, अच्छा स्वास्थ्‍य और शिक्षा आदि का अधिकार प्राप्त है ।

3 विटामिन 'ए' और 'आयोडिन' की कमी से कौन कौन से रोग होते हैं?

उत्तर- विटामिन 'ए' और 'आयोडिन' की कमी से दृष्टिहीनता, पोलियो, घेंघा रोग, काली खांसी, गलघोंटू आदि रोग होते हैं।

4 संयुक्त राष्ट्र बाल निधि के कार्यकर्ता किस उद्देश्य से कार्य करते हैं ?

उत्तर-संयुक्तं राष्ट्र् बाल निधि के कार्यकर्ता नवजात शिशुओं की मृत्युदर कम करने एवं नियंत्रित करने के उद्देश्य से कार्य करते हैं ।

5 संयुक्त राष्ट्र बाल निधि संस्था क्या सुनिश्चित करवाती है ?

उत्तर -संयुक्तं राष्ट्र् बाल निधि संस्था यह सुनिश्चित करवाती है कि बच्चों में लिंग भेद समाप्त हो। अच्छे स्वास्थ्य के लिए बच्चों को संतुलित आहार मिले।

पाठ-16 स्वामी विवेकानंद

1 उन्नीसवीं सदी के उत्तरार्ध को विशेष महत्व का क्यों माना जाता है?

उत्तर- उन्नीसवीं सदी के उत्तरार्ध को विशेष महत्व का माना जाता है क्योंकि उस समय देश में अनेक महापुरुषों ने जन्म लिया ।

2 विवेकानंद का जन्म कब हुआ ? उनके बचपन का नाम क्या था ?

उत्तर- विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 में हुआ था। उनके बचपन का नाम नरेन था ।

3 वि‍वेकानंद किसके शिष्य थे ?

उत्तर- वि‍वेकानंद स्वामी रामकृष्ण परमहंस के शिष्य थे ।

4. अमेरिका वासियों ने उनके भाषण के प्रारंभ में प्रसन्नता क्यों व्यक्त की?

उत्तर- वि‍वेकानंद ने अपने भाषण की शुरुवात “अमेरिका वासी बहनों और भाइयों” के सम्बोधन से की जिससे वे अत्यंत प्रभावित हुए ।

5 युवक दिवस क्यों मनाया जाता है ?

उत्तर- विवेकानंद के प्रति श्रद्धांजलि के रूप में युवक दिवस मनाया जाता है !

पाठ-17 प्रदर्शनी

1 रविवार होने पर भी लेखक बाहर क्यों नहीं जाना चाहता था ?

उत्तर- रविवार के दिन लेखक घर पर रहकर ही आराम करना चाहता था ।

2 अखबार के बडे़ से विज्ञापन में क्या छपा था?

उत्तर- अखबार के बडे से विज्ञापन में यह छपा था कि रामलीला मैदान में विशाल प्रदर्शनी लगने वाली है !

3 लेखक ने अपने मित्र को प्रदर्शनी के लिए मना क्यों नहीं किया ?

उत्तर- लेखक ने अपने मित्र को प्रदर्शनी के लिए मना नहीं किया क्योंकि वह उसका बहुत करीबी दोस्त था ।

4 किन स्टालों पर बहुत भीड़ थी?

उत्तर- महिलाओं के कपडे़ वाली स्टालों पर बहुत भीड़ थी !

5. चीज़ें पसंद आने पर भी लेखक ने ख़रीदारी क्यों नहीं की?

उत्तर- लेखक को चीजों की गुणवत्ता पर विश्वास नहीं हो रहा था इसलिए चीज़ें पसंद आने पर भी लेखक ने ख़रीदारी नहीं की।

6 थकान मिटाने के लिए लेखक तथा उनके मित्र ने क्या किया ?

उत्तर- थकान मिटाने के लिए लेखक तथा उनके मित्र ने रेस्टोरेन्ट में जाकर पावभाजी खाई और चाय पी ।

पाठ-18 इम्फाल की यादें

1 लेखक को किसका पत्र प्राप्त हुआ?

उत्तर- लेखक को इंफाल के एक पुराने मित्र लोखन सिंह का पत्र प्राप्त हुआ ।

2 लेखक की आँखों के आगे क्या घूमने लगा ?

उत्तर- लेखक की आँखों के आगे 1980 से 1984 के दौरान इम्फाल में बिताए दिन किसी चलचित्र की भांति घूमने लगा ।

3 लोखन सिंह का घर कहाँ था ?

उत्तर- लोखन सिंह का घर इम्फाल से लगभग 26 किमी दूर बिशनपुर में था।

4 इरोम्बा क्या होता है ?

उत्तर- इरोम्बा एक प्रकार की मणिपुरी चटनी होती है ।

4 लेखक को उपहार में क्या दिया गया ?

उत्तर- लेखक को उपहार में बांस की टोकरी, मणिपुरी शॉल व चादर दिया गया !

पाठ-19 समापन समारोह

1 इस बार समारोह की सफलता का क्या कारण था ?

उत्तर- सभी लोगों का सतत सहयोग इस बार समारोह की सफलता का कारण था।

2. समारोह का मुख्य आकर्षण क्या था ?

उत्तर- समारोह का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम था ।

3. इस बार अखबारों में किसके भाषण की प्रशंसा हुई ?

उत्तर- इस बार अखबारों में विशिष्ट अतिथि के भाषण की प्रशंसा हुई ।

4॰ क्या कार्यक्रम की प्रस्तुति दूरदर्शन पर हुई?

उत्तर- जी हाँ कार्यक्रम की प्रस्तुति दूरदर्शन पर भी हुई।

5. विशिष्ट अथिति ने अपने भाषण में हिन्दी की विशिष्टता को किन शब्दों में सिद्ध किया?

उत्तर- विशिष्ट अथिति ने अपने भाषण में विश्व में हिन्दी के बढ़ते महत्व पर चर्चा कर उसकी विशिष्टता को सिद्ध किया।

पाठ-20 परीक्षा

1 दीवान सुजान सिंह ने महाराजा से क्या विनती की ?

उत्तर- दीवान सुजान सिंह ने महाराजा से यह विनती की कि उनकी उम्र को देखते हुए दीवानी की जिम्मेदारी से उन्हें मुक्त किया जाए

2 राजा साहब ने उनकी विनती किस शर्त पर स्वीकार की ?

उत्तर- राजा साहब ने उनकी विनती इस शर्त पर स्वीकार की कि नया दीवान वे ही खोजें ।

3 विज्ञापन से हलचल क्‍यों मच गई ?

उत्तर- विज्ञापन से हलचल क्‍यों मच गई क्योंकि दीवान जैसे महत्वकपूर्ण पद के लिए कोई विशेष शैक्षिक योग्यता या शर्त आदि नहीं रखी गई थी ।

4 बूढ़ा जौहरी किसे कहा गया है और क्यों ?

उत्तर- बूढ़ा जौहरी सरदार सुजान सिंह को कहा गया है क्योंकि वे एक अनुभवी व्यकक्ति थे ।

5 दीवान किसे चुना गया, उसमें क्या क्या गुण थे ?

उत्तर- पंडित जानकीनाथ को दीवान चुना गया । उसमें साहस, आत्मबल और उदारता थी ।

पाठ-21 बैठक का आयोजन

1 कौन सी फाइल लौट आई है ?

उत्तर- नए पाठ्यक्रम बनाने संबंधी फाइल लौट आई है ।

2॰ बैठक कब बुलाई जा रही है ?

उत्तर- बैठक इस माह के अंत तक बुलाई जा रही है।

3. समिति में कितने सदस्य होंगे ?

उत्तर- समिति में दस – बारह सदस्य होंगे ।

4. बैठक किसकी अध्यक्षता में होगी ?

उत्तर- बैठक सचिव महोदय की अध्यक्षता में होगी ।

5. बैठक संबंधी कारवाई कौन कर रहे हैं ?

उत्तर- बैठक संबंधी कारवाई श्री गणेशन कर रहे हैं ।

पाठ-22 वार्षिक निरीक्षण

1 उप सचिव के यहां शाखा अधिकारियों की बैठक में क्या निर्णय लिया गया ?

उत्तर- उप सचिव के यहां शाखा अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हर अनुभाग का वार्षिक निरीक्षण जल्दीं ही किया जाए ।

2. वार्षिक निरीक्षण के लिए किस प्रकार की पूर्व तैयारी की जानी है ?

उत्तर- वार्षिक निरीक्षण के लिए बकाया काम को निपटाने हेतु पूर्व तैयारी की जानी है।

3 . समयोपरि भत्ते के लिए के लिए मंजूरी क्यों नहीं दी जा सकती?

उत्तर- सरकारी नियमानुसार समयोपरि भत्ते के लिए के लिए मंजूरी नहीं दी जा सकती।

5 . कु0 धनलक्ष्मी की छुट्टी स्थगित क्यों नहीं की जा सकती ?

उत्तर- कु0धनलक्ष्मी की छुट्टी स्‍थ ‍गित नहीं की जा सकती क्योंकि अगले महीने उनकी शादी होने वाली है ।

6 . अनुभाग अधिकारी सहायक श्री कृष्णन की सीट क्यों बदलना चाहते हैं ?

उत्तर- अनुभाग अधिकारी सहायक श्री कृष्णन की सीट बदलना चाहते हैं क्योंकि वे काम में तेजी नहीं ला पाते ।

पाठ-23 अभ्यावेदन

1 लेखक की पदोन्नति किस पद पर हुई है ?

उत्तर- लेखक की पदोन्नति उप निदेशक के पद पर हुई है ।

2 लेखक किस विभाग में काम करता है ?

उत्तर- लेखक केंद्रीय सरकार स्वास्‍थ्‍य योजना में काम करता है ।

4 पदोन्नति पर मुंबई जाने से सरकारी मकान का क्या होगा ?

उत्तर- पदोन्नति पर मुंबई जाने से सरकारी मकान खाली करना होगा ।

4 स्थानांतरण पर मुंबई जाने से परिवार पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

उत्तर- स्थानांतरण पर मुंबई जाने से परिवार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

5 लेखक की पत्नी कहां काम करती हैं ?

उत्तर- लेखक की पत्नी दिल्ली प्रशासन में अध्यापक हैं ।

पाठ-24 सरकारी पत्र

1 पत्र का प्रयोग कहां कहां किया जाता है ?

उत्तर- पत्र का प्रयोग राज्य सरकारों, विभिन्न सांविधिक निकायों, निगमों/उपक्रमों के अध्यक्षों, संबद्ध तथा अधीनस्‍थ कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्रों एवं जनता के बीच आपसी पत्र व्यवहार के लिए किया जाता है ।

2 क्या दो मंत्रालयों के बीच पत्र का प्रयोग किया जा सकता है ?

उत्तर- पत्र का प्रयोग दो मंत्रालयों के बीच नहीं किया जा सकता है।

3. पत्र में प्राप्तकर्ता का नाम , पदनाम कहाँ लिखा जाता है ?

उत्तर- पत्र में प्राप्तकर्ता का नाम , पदनाम ऊपर सेवा में के बाद लिखा जाता है।

4. पत्र में सम्बोधन के लिए किन किन शब्दों का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर- पत्र में सम्बोधन के लिए महोदय/महोदया शब्दों का प्रयोग किया जाता है।

5. क्या पत्र में अधोलेख का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर- पत्र में अधोलेख का प्रयोग किया जाता है, इसके लिए भवदीय/भवदीया का प्रयोग किया जाता है ।

No comments:

Post a Comment