Jan 22, 2011

बॉलीव्हाट.काम का कमाल

  बॉलीवुड यानी बंबई यानी मुंबई की हिंदी फिल्मों की जगमगाती दुनिया, रुपहले परदे का सम्मोहित कर देने वाला संसार रचने वालों की दुनियाँ, जहाँ अँग्रेज़ी बोले बिना हिंदी स्टार होने का एहसास नहीं होता... इस दुनियाँ ने जाने- अनजाने बोलचाल की हिंदी का बहुत भला किया है. इसी बॉलीवुड पर आधारित  एक अनोखा प्रयास बॉलीव्हाट.काम ने अँग्रेज़ी में हिंदी सिखाने का किया है. हालांकि हम हिंग्लिश के पक्षधर नहीं हैं मगर यदि हिंग्लिश के माध्यम से ही हिंदी का कुछ और  प्रचार-प्रसार हो जाए तो इसमें बुरा ही क्या है! हमारे कुछ विद्यार्थियों ने पिछले सप्ताह ही कहा था- "हिन्दी फ़िल्मी गीतों की एक ऐसी महफ़िल हो जहाँ इन गीतों का अँग्रेज़ी अनुवाद भी मिल सकेऔर फिल्मों पर भी कुछ हो तो बात बन जाए." हम लोगों ने तलाश शुरू की और हमें bollywhat.com के रूप में एक नई कड़ी मिली.
   हम यहाँ साभार  बॉलीव्हाट.काम का लिंक दे रहें हैं और साथ ही आभारी हैं विकिपीडिया और Intermediate Hindi Resources के भी जहाँ हमें ये लिंक मिला. इस लिंक को जरूर परखिए... 
.

No comments:

Post a Comment