Nov 7, 2012

आइए, फिर एक बार नया कंप्यूटर असेंबल करें

- अजय मलिक (c)

चेन्नै में रिची स्ट्रीट ऐसी जगह है जो कंप्यूटर पार्ट्स के लिए प्रसिद्ध है। आइए चेन्नै के प्रसिद्ध कम्प्यूटर मार्केट रिची स्ट्रीट चलते हैं। यहाँ की प्रसिद्ध सड़क माउंट रोड यानी अण्णा सालै पर बाटा शोरूम के पास रिची स्ट्रीट है और यहाँ सैंकड़ों दुकानें कंप्यूटर पार्ट्स से भरी पड़ी हैं।
मैं पहले भी बता चुका हूँ कि यहाँ आपको किसी भी कीमत का डेस्कटॉप कंप्यूटर बस एक घंटे के अंदर आपकी आँखों के सामने असेंबल कर सौंप दिया जाता है।



एक पर्सनल कंप्यूटर के लिए आपको एक मॉनिटर, एक कुंजी पटल, एक माउस, एक सी पी यू और एक यू पी एस की जरूरत होती है। मैं आपको तीन मध्यम दर्जे के आधुनिक कंप्यूटर आज के भाव में दिलाने जा रहा हूँ। ये कंप्यूटर आगामी तीन वर्षों तक आपको सूचना प्रौद्योगिकी की दुनियाँ में पिछड़े होने का एहसास नहीं होने देंगे यूपीएस सहित हार्डवेयर के लिए आपका बजट रुपए 1से 28 हज़ार के बीच होना चाहिए। 


सी पी यू के लिए आपको सबसे पहले एक केबनेट की जरूरत है। यह आपको एस एम पी एस यानी पावर सप्लाई यूनिट के साथ मिलती है। हम एक सामान्य श्रेणी की केबनेट ले रहे हैं जिसकी कीमत 1000 रुपए है। वैसे आप 800 से 3000 रुपए तक की केबनेट लेने के लिए स्वतंत्र हैं। अब हम एक अच्छा मदर बोर्ड और प्रोसेसर खरीदेंगे। यदि आपका बजट 28000 के आस पास है तो मेरी राय में इंटेल का DB75EN  मदर बोर्ड लेना उचित रहेगा क्योंकि इसमें ऑन बोर्ड ग्राफिक्स भी है और DVI पोर्ट भी है। इसी के साथ यह अत्याधुनिक तीसरी पीढ़ी (3rd जेनेरेशन) के प्रोसेसर i3, i5, i7 आदि के लिए उपयुक्त है। इसमें 5.1सराउंड साउंड, वी जी ए, डी वी आई - डी कनेक्टर्स भी हैं। इसमें 32 GB तक चार खांचों में DDR 3 1333/1600 मेगा हार्ट्ज स्पीड के राम RAM लगाए जा सकते हैं तथा यह 7 साटा एवं 12 यू एस बी पोर्ट की सुविधा से लेस है। इसमे अत्याधुनिक ब्राडबैंड यानी गीगाबाइट(10/100/1000 Mbits/sec) )के LAN कनेक्सन लिए ईथरनेट कंट्रोलर हैं। इसकी कीमत लगभग 5000 से 5300 तक है। इसके बाद लेते हैं प्रोसेसर और मेरी राय में i5 या i7 के मंहगे प्रोसेसर की बजाय इंटेल i3 -3220 प्रोसेसर लेना ठीक रहेगा क्योंकि इसकी स्पीड भी 3.3 गीगाहार्ट्ज, 3 एम बी कैच है। यह प्रोसेसर ऑन बोर्ड ग्राफिक्स वाले हमारे मदरबोर्ड के साथ जोड़ी बनाने को तैयार है। इसकी कीमत 6900 रूपए के आस-पास है। मगर जरा रुकिए हम मदरबोर्ड और प्रोसेसर दोनों का कंबो पैक लेते हैं ये हमें 11500 से 12000 तक मिल जाएगा। याद रहे मदरबोर्ड और प्रोसेसर डिब्बे में पैक वाला (बोक्स्ड) ही लें क्योंकि वारंटी का दावा कराते हुए अक्सर पैकिंग वाले डिब्बे की माँग की जाती है। 

अब राम ले लेते हैं ट्रांसेंड, किंगस्टन, हाइनेक्स किसी भी ब्रांड का 8 जी बी का सिंगिल DDR 3 -1600 राम लेते हैं इसकी कीमत लगभग 1900 रुपए है। चलिए एक DVD राइटर भी ले लेते हैं। मेरे विचार में LG ब्रांड ठीक रहेगा। कीमत बस 950रुपए है।

एक हार्ड डिस्क भी तो चाहिए ... हम सीगेट की 1 TB (टेराबाइट) 34 Mb की हार्ड डिस्क लेते हैं, कीमत पिछले डेढ़ साल में 5800 तक गई है और अभी लगभग 4250 रूपए है। सी पी यू के लिए और क्या चाहिए?

आइए अब जरा मॉनिटर ले लेते हैं। acer / सैमसंग /LG का HDMI की सुविधा वाला 18.5 से 19 इंच का मॉनिटर 5400 तक मिल जाएगा

अब रह गईं तीन चीज़ें - एक तो चाहिए कुंजी पटल, एक माउस ... क्यों न हम यहाँ भी कंबो पैक ले लें। लोजीटेक K-260 कॉर्ड लेस कंबो पैक है 1300 रुपए का। अब रह गया यू पी एस तो जनाब न्यूमरिक का 600 वी ए का यू पी एस 1600 के आस पास पड़ेगा।

अब जरा हिसाब लगाएँ-

मदरबोर्ड+ प्रोसेसर intel DB75EN +i3-3220/3.3Ghz रु11500/-
राम RAM 8 GB DDR-3, 1600Mhz, रु1900/-
DVD राइटर LG रु950/-
हार्ड डिस्क सिगेट 1 TB रु4250/-
LCD टीवी मॉनिटर  19"LG रु5400/-
कोर्डलेस कीबोर्ड+ माउस रु1300/-
यूपीएस,रु1600/-
केबनेट (विद्युत आपूर्ति यूनिट /SMPS सहित) रु1000/-
कुल योग लगभग रु०28000/-

बहुत महंगा है ना? जब आप खरीदने जाएंगे तो रिची स्ट्रीट का दुकानदार इसे असेंबल मुफ्त में कर देगा और काम चलाऊ सोफ़्ट्वेयर्स भी इंस्टाल कर देगा। मेरी राय में आप और 2 या 3हज़ार खर्च करें और ओरिज़िनल विंडोज़-8 आपरेटिंग सिस्टम भी खरीद लें।

इसी कंप्यूटर को आप किसी ब्रांडेड कंपनी से भी खरीदकर देखें और बताएं कि कौन सा महंगा है?

इसे आप सस्ता भी बना सकते हैं। जिस स्तर के कंप्यूटरों की आपूर्ति दफ्तरों में यूपीएस के बिना 40-45 हजार में की जाती है उस तरह का कंप्यूटर आप 18 से 20 हजार में यूपीएस सहित पा सकते हैंइसके लिए आप इंटेल का D2500 मदरबोर्ड सहित प्रोसेसर ले सकते हैं जिसकी कीमत रु 3600/- के लगभग है। इसके लिए केवल 4 जीबी DDR 3, 1066 Mhz राम, लैपटॉप वाला चाहिए जिसकी कीमत 900 से 1000 रुपए है। इस प्रोसेसर के साथ आपको 19000 में यूपीएस के साथ कंप्यूटर मिल जाएगा।

सिर्फ एक हज़ार और बजट बढ़ा लें तो Asus का डिजिलाइट E-350 iTx बोर्ड जो ड्यूयल कोर 1.6 Ghz गति के प्रोसेसर के साथ उपलब्ध है। इसमे HDMI, DVI पोर्ट के साथ-साथ और और भी कई विशेषताएँ हैं जो ऊपर के चित्र के बैक पैनल से भी समझी जा सकती हैं। इसके लिए डेस्कटॉप राम 1066/1333 Mhz की जरूरत पड़ती है। इस तरह आप 20 हज़ार में यूपीएस सहित नया कंप्यूटर असेंबल कर सकते हैं। इसमें निशुल्क उपलब्ध BOSS लिनेक्स 4.1 इस्तेमाल करें और जो जी चाहे करें। और किफायत करना चाहते हैं तो 1 TB की हार्ड डिस्क की बाजार 250 GB की हार्ड डिस्क लेकर  1350 रुपए कम कर सकते हैं। वायरलेस कीबोर्ड/माउस की बजाय 300 रुपए के साधारण कीबोर्ड माउस ले सकते हैं और इस तरह 1000 रुपए की अतिरिक्त बचत की जा सकती है। यकीन मानिए इस तरह आप किसी ब्रांडेड कंप्यूटर से आधी कीमत में अपना कंप्यूटर असेंबल कर सकते हैं।   
(सभी चित्र इंटेल, असूस एवं डेल्टा कम्प्यूटर्स के सौजन्य से )

No comments:

Post a Comment