बहुत दिन बीत गए कोई नया लिंक दिए। आवारा फिल्म का एक संवाद है-"मेरी सूरत ही कुछ ऐसी है"। मित्रो मेरी सूरत और सीरत दोनों ही कुछ ऐसी हैं कि भाई लोग बीच-बीच में उलझाते रहते हैं। बहुत सारी वह ऊर्जा जिसका सदुपयोग कुछ नया करने में होना चाहिए उसे भाई लोगों द्वारा खड़ी की जाने वाली नई-नई बाधाओं को पार करने और स्वयं को जिंदा रखने की जद्दोजहद में करना पड़ता है। जब मैं त्रिवेन्द्रम में था तो डॉ. धर्मवीर जी अक्सर कहा करते थे- "ये लोग जानते हैं कि तुम कुछ नया कर सकते हो, इसलिए जीवन भर तुम्हें उलझाए रखेंगे"।
बहरहाल आज एक और लिंक पेश है। गीतायन का यह लिंक आपको 11000 हिंदी फ़िल्मी गीतों को रोमन और देवनागरी में पढ़ने कि सुविधा देता है। iTrans Song Book (ISB) के नाम से संग्रह किए गए ये गीत कई मायनों में लाजवाब हैं। देवनागरी में इतनी सही वर्तनी में इन गीतों का मिलना अन्यत्र शायद ही कहीं संभव हो सके। गीतायन के 19 वर्षों से जारी इस प्रयास का आप भी लाभ उठाइए और गुनगुनाइए उन सदाबहार गीतों को जो दशकों से आपको सम्मोहित करते चले आ रहे हैं।
बस जरा नीचे दिए लिंक को क्लिक कीजिए -
No comments:
Post a Comment