Jul 28, 2009

रोजमर्रा इस्तेमाल में आने वाली कुछ टिप्पणियां (प्रबोध परीक्षा में अक्सर इनपर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं.)

नमूना-1

1. आदेश के लिए । for orders.
2. आवश्यक कार्रवाई के लिए । for necessary action
3. हस्ताक्षर के लिए । for signature.
4. मसौदा अनुमोदन के लिए । draft for approval.
5. अवलोकन/देखने के लिए । for perusal.

6. विचार के लिए । for consideration.
7. आदेश के लिए प्रस्तुत है । submit for orders.
8. देरी के लिए खेद है । sorry for delay.
9. चर्चा कीजिए । please discuss.
10. कृपया बात करें । please talk.
11. इसे फ़ाइल के साथ रखिए । please keep it with file.
12. सभी को दिखाकर इसे फ़ाइल कर दीजिए । please circulate and file.
13. मामला विचाराधीन है । matter is under consideration.
14. संस्वीकृति/मंजूरी पत्र का मसौदा अनुमोदन के लिए प्रस्तुत है । draft of the sanctioned letter is
submitted for approval.
15. प्रस्ताव अपने आप में स्पष्ट है । proposal is self explanatory.





नमूना-2

1. …सिफ़ारिश की जाती है । …is recommended.
2. स्मरण-पत्र/अनुस्मारक भेजिए । please send remainder
3. मैं ऊपर "क" से सहमत हूँ । I agree with above ‘A’.
4. इसका हमारे विभाग से संबंध नहीं है । It is not concerned with
our dept.
5. तत्काल सूचित कर दीजिए । please inform immediately.
6. आगे कोई कार्रवाई अपेक्षित नहीं है । no further action is required.
7. उत्तर का मसौदा तैयार कीजिए । prepare the draft of the reply.
8. स्वच्छ प्रति हस्ताक्षर के लिए प्रस्तुत है । fair copy is submitted for signature.
9. यथा प्रस्ताव अनुमोदित । approved as proposed.
10. इसका उत्तर आज ही भेजिए । please send reply today it self.
11. पत्र संबद्ध विभाग को भेजा जा रहा है । letter is being sent to the
concerned department.





नमूना-3

1. कृ. आदेश/अनुदेश (हिदायतें) दें । please give orders/instructions
2. कृ. मामले पर आवश्यक कार्रवाई करें । please take necessary action in this matter
3. कृ. व्यय के लिए मंजूरी/संस्वीकृति प्राप्त करें । please obtain sanction for expenditure
4. कृपया पावती/प्राप्ति सूचना भेजें । please acknowledge
5. देख लिया, धन्यवाद । seen thanks
6. कृ. चर्चा के अनुसार टिप्पणी तैयार करें । please prepare note as per desiccation
7. टिप्पणी से सहमत हूँ । आदेश जारी करें । agree with the note, send orders
8. इसे सचिव के पास भेजना ज्ररूंरी है/नहीं है । not necessary to send to the secretary
9. इस आदेश को सभी को दिखा कर फ़ाइल कर दीजिए । please circulate and file.
E mail ID hindi4u@yahoo.in

1 comment:

  1. I can only speak in Hindi. I cant read or write in Hindi. You have put in lot of effort. All the best. Ramaswamy

    ReplyDelete