Jan 26, 2012

जब किसी इंसान या पाषाण में भगवान मिल जाएँ...

यूँ तो मुझे शायद हक नहीं है कि कुछ सोचूँ मगर कभी-कभी परिस्थितियाँ मजबूर कर देती हैं सोचने के लिए, और तब, न चाहते हुए भी मैं सोचने लगता हूँ। बार-बार भरसक प्रयास करता हूँ कि सोचने का यह कष्टसाध्य क्रम ठहर जाए, थोड़ा विराम ले पर जब एक बार यह शुरू होता है तो फिर क्या मजाल कि रुक जाए। मानो सारा ब्रह्मांड सामने आ जाता है, लोक-परलोक, आकाश-पाताल, स्वर्ग-नर्क कुछ भी तो नहीं छूटता। बस छूट जाता है पसीना और अपार ब्रह्म में न जाने कहाँ खो जाती है नींद। फिर नींद को ढूँढते-ढूँढते कई और चक्कर लग जाते हैं जाने कितने ग्रह, नक्षत्र और तारों के...सितारों के पार, चाँद के उस ओर कहीं कुछ नज़र नहीं आता, थक-हार कर न जाने कब कुछ बेहोशी सी छा जाती है।

Jan 24, 2012

केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण उपसंस्‍थान,चेन्नै में आयोजित होने वाले ‘’कंप्‍यूटर पर हिंदी के आई टी टूल्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम‘’ फरवरी-मार्च -2012.

केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण उपसंस्थान, चेन्नै में दिसंबर-2011 में सम्पन्न ‘कंप्‍यूटर पर हिंदी के प्रयोग हेतु आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रमों (२) के प्रतिभागी’


क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन बेंगलुरु-2011 की कुछ तस्वीरें

किसी मित्र ने क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन बेंगलुरु की ढेर सारी तस्वीरें भेजी हैं। यहाँ पेश है कुछ चुनिंदा तस्वीरें-

6 से 10 घंटों में स्वयं इन्स्क्रिप्ट टंकण सीखने के लिए निशुल्क डाउनलोड करें Aasaan हिन्दी टाइपिंग ट्यूटर

लगभग 8 वर्ष पूर्व एक मित्र ने एक द्विभाषी सॉफ्टवेयर 'श्री शक्ति' की डेमो सीडी  दी थी। उसी पर एक "टाइपिंग ट्यूटर" यानी "हिन्दी टंकण शिक्षक" सॉफ्टवेयर भी दिया गया था। उस वक्त तक यूनिकोड का इतना चलन नहीं था। आज हर ओर यूनिकोड की चर्चा है। हिन्दी टाइपिंग ट्यूटर से आप देवनागरी इन्स्क्रिप्ट टंकण स्वयं 6 से 10 घंटे के अभ्यास से सीख़ सकते हैं। इन्स्क्रिप्ट की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आप हिन्दी के साथ-साथ स्वत: अन्य सभी भारतीय भाषाओं की टाइपिंग भी सीख जाते हैं। यह टाइपिंग ट्यूटर सॉफ्टवेयर कितना लाजवाब है यह आप स्वयं प्रयोग करेंगे तो जानेंगे। न किसी क्लास में जाने का झंझट, न किसी की मदद की जरूरत, बस डाउनलोड कीजिए और शुरू हो जाइए... और सब कुछ मुफ्त में...  

हम नीचे Aasaan टाइपिंग ट्यूटर का लिंक दे रहे हैं, जरा आजमाइए तो सही -  


हिन्दी टंकण/ शब्द संसाधन के पुराने प्रश्न-पत्र...मित्रों की माँग पर

काफी दिनों से कुछ मित्र हिन्दी टंकण/  शब्द संसाधन के प्रश्न-पत्रों की माँग कर रहे थे। उनकी सुविधा के लिए वर्ष 2007 में सम्पन्न कंप्यूटर/मैन्युअल/इलेक्ट्रानिक परीक्षा के प्रश्न-पत्र दे रहे हैं। हिन्दी टंकण परीक्षा में दो प्रश्न-पत्र होते हैं। कंप्यूटर/मैन्युअल/इलेक्ट्रानिक हिन्दी टंकण/  शब्द संसाधन  में शायद कोई अन्तर नहीं होता।

Jan 8, 2012

गुजरात में गुजरातियों के लिए हिंदी एक विदेशी भाषा है- एक समाचार

'दा टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी एक खबर के अनुसार माननीय गुजरात उच्च न्यायालय ने अपने एक फैसले में गुजरात में गुजरातियों के लिए हिंदी को एक विदेशी भाषा बताया है। पूरी खबर नीचे दिए लिंक से पढ़ी जा सकती है। 

वैसे यह बात बिलकुल सही है कि जिस भाषा की पढ़ाई किसी राज्य विशेष के प्राथमिक विद्यालयों में अनिवार्यत: नहीं कराई जाती तथा जिस राज्य के निवासियों की मातृभाषा वह भाषा नहीं है, उसे विदेशी भाषा ही माना जाता है। मेरा भी व्यक्तिगत रूप से यही मानना है कि हिंदी शिक्षण योजना के अंतर्गत हिंदी न जानने वालों को हिंदी परदेशी / विदेशी भाषा के रूप में ही पढ़ाई जाती है। यहाँ परदेशी / विदेशी भाषा से अभिप्राय: भारत से इतर किसी अन्य देश की भाषा से नहीं लिया जाना चाहिए।
पूरा आदेश पढ़ने के लिए लिंक नीचे दिया गया है-
http://gujarathc-casestatus.nic.in/gujarathc/showoj.jsp?side=C&casetype=SCA&caseno=10826&caseyr=2011&orddate=29/12/2011&ordno=6&incrno=8461&findcatg=txtSearch