लगभग 8 वर्ष पूर्व एक मित्र ने एक द्विभाषी सॉफ्टवेयर 'श्री शक्ति' की डेमो सीडी दी थी। उसी पर एक "टाइपिंग ट्यूटर" यानी "हिन्दी टंकण शिक्षक" सॉफ्टवेयर भी दिया गया था। उस वक्त तक यूनिकोड का इतना चलन नहीं था। आज हर ओर यूनिकोड की चर्चा है। हिन्दी टाइपिंग ट्यूटर से आप देवनागरी इन्स्क्रिप्ट टंकण स्वयं 6 से 10 घंटे के अभ्यास से सीख़ सकते हैं। इन्स्क्रिप्ट की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आप हिन्दी के साथ-साथ स्वत: अन्य सभी भारतीय भाषाओं की टाइपिंग भी सीख जाते हैं। यह टाइपिंग ट्यूटर सॉफ्टवेयर कितना लाजवाब है यह आप स्वयं प्रयोग करेंगे तो जानेंगे। न किसी क्लास में जाने का झंझट, न किसी की मदद की जरूरत, बस डाउनलोड कीजिए और शुरू हो जाइए... और सब कुछ मुफ्त में...
हम नीचे Aasaan टाइपिंग ट्यूटर का लिंक दे रहे हैं, जरा आजमाइए तो सही -
No comments:
Post a Comment