Jan 8, 2012

गुजरात में गुजरातियों के लिए हिंदी एक विदेशी भाषा है- एक समाचार

'दा टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी एक खबर के अनुसार माननीय गुजरात उच्च न्यायालय ने अपने एक फैसले में गुजरात में गुजरातियों के लिए हिंदी को एक विदेशी भाषा बताया है। पूरी खबर नीचे दिए लिंक से पढ़ी जा सकती है। 

वैसे यह बात बिलकुल सही है कि जिस भाषा की पढ़ाई किसी राज्य विशेष के प्राथमिक विद्यालयों में अनिवार्यत: नहीं कराई जाती तथा जिस राज्य के निवासियों की मातृभाषा वह भाषा नहीं है, उसे विदेशी भाषा ही माना जाता है। मेरा भी व्यक्तिगत रूप से यही मानना है कि हिंदी शिक्षण योजना के अंतर्गत हिंदी न जानने वालों को हिंदी परदेशी / विदेशी भाषा के रूप में ही पढ़ाई जाती है। यहाँ परदेशी / विदेशी भाषा से अभिप्राय: भारत से इतर किसी अन्य देश की भाषा से नहीं लिया जाना चाहिए।
पूरा आदेश पढ़ने के लिए लिंक नीचे दिया गया है-
http://gujarathc-casestatus.nic.in/gujarathc/showoj.jsp?side=C&casetype=SCA&caseno=10826&caseyr=2011&orddate=29/12/2011&ordno=6&incrno=8461&findcatg=txtSearch  

1 comment:

  1. एक अदभुत ब्लॉग और अदभुत सामग्री अपना प्रयास जारी रखें .....!

    ReplyDelete