यदि आपने कोई पॉवर पॉइंट प्रस्तुति विन्डोज़-7 तथा एम एस ऑफिस 2010 में तैयार की है और काफी कुछ एनीमेशन आदि का प्रयोग किया है तो जहा भी प्रस्तुति के लिए जाएं अपना लैपटॉप साथ ले जाएं, क्योंकि उपर्युक्त प्रस्तुति विन्डोज़-7 तथा माक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2010 के बिना सही से काम नहीं करेगी.
Jul 31, 2011
विन्डोज़-7 तथा एम एस ऑफिस 2010 में तैयार पॉवर पॉइंट...
Posted by:AM/PM
हिंदी सबके लिए : प्रतिभा मलिक (Hindi for All by Prathibha Malik)
at
7/31/2011 04:59:00 PM
0
comments
राजभाषा मंत्र को विन्डोज़-7 में आजमाइए
राजभाषा विभाग द्वारा सीडेक से तैयार कराए जा रहे अंग्रेजी हिंदी अनुवाद सॉफ्टवेयर मंत्र को विंडोज एक्स-पी तथा विडोज़ विस्ता ऑपरेटिंग सिस्टम वाले कंप्यूटर्स में इंस्टाल करने में एमएसक्यूएल सर्वर की आवश्यकता के कारण कठिनाई होती थी। प्रशासनिक कामकाज के लिए विकसित कराए जा रहे राजभाषा मंत्र सॉफ्टवेयर को यूंही आजमाने के उद्देश्य से जब मैंने विंडोज-7 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इंस्टाल करने की कोशिश की तो यह बिना एमएसक्यूएल सर्वर के न सिर्फ इंस्टाल हो गया बल्कि अनुवाद भी इससे कहीं अधिक सरलता से हुआ। संभवत: विंडोज-7 में मंत्र के लिए अलग से एमएसक्यूएल सर्वर की आवश्यकता नहीं होती और यह तुलनात्मक रूप से काफी अच्छी तरह काम करता है। मंत्र से हालाँकि गूगल अनुवाद जैसी तेज गति से तो अनुवाद नहीं होता किन्तु डोमेन आधारित होने के कारण शुद्धता की दृष्टि से संभवत: मंत्र उपयोगी हो सकता है। मंत्र के लिए गूगल अनुवाद की तरह इंटरनेट की आवश्यकता नहीं है। आप भी इसे आजमाकर देखिए।
-अजय मलिक
Posted by:AM/PM
हिंदी सबके लिए : प्रतिभा मलिक (Hindi for All by Prathibha Malik)
at
7/31/2011 04:45:00 PM
0
comments
Jul 26, 2011
हिंदी सबके लिए का दो वर्ष का सफर...
आज हिंदी सबके लिए ने दो वर्ष का सफर पूरा कर लिया। मूलत: राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित इस छोटे से प्रयास से बेशक बहुत कुछ तो नहीं पाया जा सका, फिर भी कुछ थके-हारे से कदम बढ़ाने की हिम्मत तो जुटाई ही गई। पाठकों का जितना स्नेह पाने के मोह के साथ हमने शुरुआत की थी उससे तो ज्यादा ही पाया सा लगता है। हाँ, हमारे प्रयासों में जरूर कुछ शिथिलता आई है जिसका कारण व्यस्तता भी है। यदि ईश्वर कृपा रही तो इस तीसरे वर्ष में कुछ स्फूर्ति दिखा सकने का प्रयास हम जरूर करेंगे।
-हिंदी सबके लिए परिवार
Posted by:AM/PM
हिंदी सबके लिए : प्रतिभा मलिक (Hindi for All by Prathibha Malik)
at
7/26/2011 10:03:00 PM
2
comments
Jul 15, 2011
केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण उपसंस्थान, राजाजी भवन, बेसंट नगर, चेन्नै में केनरा बैंक, सर्किल कार्यालय, चेन्नई के अधिकारियों एवं कार्मिकों के लिए "हिंदी एवं इंडिक यूनिकोड एवं ई-लर्निंग" विषय पर एक दिवसीय विशेष हिंदी कार्यशाला
केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण उपसंस्थान, राजाजी भवन, बेसंट नगर, चेन्नै के लीला हिंदी भाषा कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में दिनांक:12-07-2011 को केनरा बैंक , सर्किल कार्यालय, चेन्नई के अधिकारियों एवं कार्मिकों के लिए "हिंदी एवं इंडिक यूनिकोड एवं ई-लर्निंग" विषय पर एक दिवसीय विशेष हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रतिभागियों ने निम्नलिखित विषयों पर विभिन्न व्याख्याताओं से व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया-
1. हिंदी एवं इंडिक यूनिकोड परिचय एवं विभिन्न विंडोज में सक्रियता (विंडोज 2000/ विंडोज एक्सपी/ विंडोज विस्ता/ विंडोज 7 में हिंदी एवं इंडिक यूनिकोड सक्रिय करने की विधियों पर पावर पॉइंट प्रस्तुति एवं परिचर्चा )
– श्री अजय मलिक , सहायक निदेशक द्वारा2. हिंदी ई-लर्निंग एवं एवं भारतीय भाषाओं में ई-मेल, ऑनलाइन डैमो/ प्रदर्शन
- श्रीमती प्रतिभा मलिक, हिंदी प्राध्यापक, हिंदी शिक्षण योजना, चेन्नै
3. कंप्यूटर हार्डवेयर-सॉफ्टवेर एवं इंडिक के साथ विंडोज इन्स्टालेशन, पावर पॉइंट प्रस्तुति
– श्री गुरु प्रसाद, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, सीएलआरआई
4. एम एस ऑफिस वर्ड, एक्सेल एवं पावर पाइंट में हिंदी एवं इंडिक यूनिकोड का प्रयोग; विभिन्न यूनिकोड फोंट एवं लिपि परिवर्तक सुविधा / टिबिल फोंट परिवर्तकों का प्रदर्शन
-श्री अजय मलिक, सहायक निदेशक
कुल 21 प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला में भाग लिया। कार्यशाला का उद्घाटन केनरा बैंक , सर्किल कार्यालय, चेन्नई के सहायक महाप्रबंधक श्री वी सुंदरम ने किया। कार्यशाला का समन्वय एवं संचालन श्री अजय मलिक, सहायक निदेशक, केंद्रीय हिन्दी प्रशिक्षण उपसंस्थान, चेन्नई ने किया। उदघाटन अवसर पर चेन्नई नराकास (बैंक एवं वित्तीय संस्थाएं) के सदस्य सचिव श्री सुरेश कुलकर्णी तथा केनरा बैंक क्षेत्रीय कर्मचारी प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रभारी श्री श्रीनिवासन तथा वरिष्ठ प्रबंधक राजभाषा श्री रामकुमार भी उपस्थित थे।
Posted by:AM/PM
हिंदी सबके लिए : प्रतिभा मलिक (Hindi for All by Prathibha Malik)
at
7/15/2011 08:29:00 PM
0
comments
Jul 9, 2011
केरल विश्वविद्यालय एम. ए. हिंदी का एक पुराना प्रश्न-पत्र :: क्या प्राज्ञ के परीक्षार्थी इसे हल कर पाएँगे?
Posted by:AM/PM
हिंदी सबके लिए : प्रतिभा मलिक (Hindi for All by Prathibha Malik)
at
7/09/2011 09:34:00 AM
0
comments
Subscribe to:
Posts (Atom)