Jul 31, 2011

राजभाषा मंत्र को विन्डोज़-7 में आजमाइए

राजभाषा विभाग द्वारा सीडेक से तैयार कराए जा रहे अंग्रेजी  हिंदी अनुवाद सॉफ्टवेयर मंत्र को   विंडोज एक्स-पी तथा विडोज़ विस्ता ऑपरेटिंग सिस्टम वाले कंप्यूटर्स में इंस्टाल करने में एमएसक्यूएल सर्वर की आवश्यकता के कारण कठिनाई होती थी। प्रशासनिक कामकाज के लिए विकसित कराए जा रहे राजभाषा मंत्र  सॉफ्टवेयर को यूंही आजमाने के उद्देश्य से जब मैंने  विंडोज-7 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इंस्टाल करने की कोशिश की तो यह बिना एमएसक्यूएल सर्वर के न सिर्फ इंस्टाल हो गया बल्कि अनुवाद भी इससे कहीं अधिक सरलता से हुआ। संभवत:  विंडोज-7 में मंत्र के लिए अलग से  एमएसक्यूएल सर्वर की आवश्यकता  नहीं होती और यह तुलनात्मक रूप से काफी अच्छी तरह  काम करता है। मंत्र से हालाँकि गूगल अनुवाद जैसी तेज गति से तो अनुवाद नहीं होता किन्तु डोमेन आधारित होने के कारण शुद्धता की दृष्टि से संभवत: मंत्र उपयोगी हो सकता है। मंत्र के लिए गूगल अनुवाद की तरह इंटरनेट की आवश्यकता नहीं है। आप भी इसे आजमाकर देखिए।

-अजय मलिक

No comments:

Post a Comment