1. सुंदर लिखावट में लिखिए-
भारत में पहले दस विशिष्ट पहचान नंबर महाराष्ट्र के आदिवासियों को दिए गए हैं। पीएम मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यह नंबर देते हुए कहा कि इससे गरीबों को कल्याणकारी योजनाओं का फायदा लेने में मदद होगी। भारत में सभी नागरिकों को खास पहचान पत्र जारी करने की दिशा में काम हो रहा है। इसी के तहत प्रधानमंत्री सिंह और श्रीमती सोनिया गांधी ने दस टेंभली आदिवासियों को "आधार कार्ड" दिए हैं।
2. नीचे दिए गए पैरा के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
कुमार अंशुमाली ने पटना में कहा कि दूसरे चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना जारी होते ही दूसरे चरण के प्रत्याशी अब अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के लिए पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि छह अक्टूबर है। पर्चे की जांच सात अक्टूबर को होगी जबकि प्रत्याशी अपने नाम नौ अक्टूबर तक वापस ले सकेंगे।
1. दूसरे चरण के प्रत्याशी अब क्या दाखिल कर सकेंगे ?
2. कुमार अंशुमाली ने पटना में क्या कहा ?
3. दूसरे चरण के लिए पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि क्या है?
4. प्रत्याशी अपने नाम कब तक वापस ले सकेंगे ?
5. पर्चे की जांच कब होगी ?
3. निम्नलिखित में से किसी एक पाठ के बारे में 10 वाक्य लिखिए-
1- पर्यावरण
2- हिन्दी का महत्व
3- बिहू पर्व
4. निम्नलिखित में से किसी एक के बारे में हिन्दी में 10 वाक्य लिखिए-
1- हिन्दी कक्षा
2- तमिल कान्फ्रेंस
3- दक्षिण रेलवे
4- बी एस एन एल
5. निम्नलिखित में से किन्हीं 5 शब्दों को देवनागरी लिपि में लिखिए-
Part, Cotton, Decade, Order, Present, Future, Ministry, Assistant, Condition, File, Sanction, Building
No comments:
Post a Comment