चालीसवाँ भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव (IFFI-2009) गोवा में 23 नवम्बर 2009 से 03 दिसम्बर 2009 तक आयोजित किया जाएगा। फ़िल्म समारोह निदेशालय द्वारा आयोजित इस समारोह में 50 से ज्यादा देशों की 200 से अधिक चुनिंदा फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। निदेशालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस समारोह में लगभग 6000 फ़िल्म प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है। प्रतियोगी वर्ग में पुरस्कृत फिल्मो के लिए एक लाख चालीस हज़ार डॉलर की पुरस्कार राशि रखी गई है ।
प्रतिनिधि के रूप में पंजीकरण की अन्तिम तिथि 10 नवम्बर है जबकि मीडिया श्रेणी में 15 नवम्बर तक पंजीकरण कराया जा सकता है। पंजीकरण की ऑनलाइन सुविधा http://www.iffigoa.org/ तथा pib.nic.in पर उपलब्ध है।
हिन्दी सबके लिए के पाठकों के लिए हमारी पूरी-पूरी कोशिश रहेगी कि इस समारोह में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों की ताजातरीन समीक्षाएँ तथा अन्य झलकियाँ समारोह के समय प्रतिदिन उपलब्ध कराई जा सकें।
-अजय मलिक
.
No comments:
Post a Comment