Sep 24, 2020

मंत्रिमंडल सचिव का हिंदी दिवस पर संदेश


 

हिंदी दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्री जी का संदेश

 





राजभाषा के कार्यान्वयन संबंधी जानकारी :: निशुल्क हिंदी कार्यशाला


निशुल्क कार्यशाला 


कृपया उपर्युक्त लिंक क्लिक करें। 

Sep 18, 2020

बरसों पहले

बरसों पहले 

जाने कब ये 

चुपके से आया?

जाने कैसे ये 

बंद पलकों से घुसा 

और पुतलियों में 

छुपकर बस गया !

दिखता है, मगर 

पकड़ नहीं आता । 

आँसू बह बह कर

हलकान हो चुके हैं,

पलकों के सब पेंच 

बेजान हो चुके हैं ।

आँखें, न खुलती हैं 

न बंद हो पाती हैं!

कैसे आँखों से

निकालूँ इसको ?

जीने की तमन्ना 

और जद्दोजहद 

अभी बाकी है । 

-अजय मलिक