Jul 2, 2013

ऑफिस 2013 : पीडीऍफ़ से वर्ड परिवर्तक भी

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2013 में पीडीऍफ़ दस्तावेज़ को संपादन योग्य वर्ड दस्तावेज़ में बदलने की सुविधा भी दी गई है। माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2013 स्थापित करने के बाद किसी भी पीडीऍफ़ दस्तावेज़ को माउस के दाएँ  क्लिक के द्वारा सम्पादन योग्य वर्ड दस्तावेज़ में संजोया यानी सेव किया जा सकता है। यह ओसीआर की तरह नहीं है, क्योंकि यह स्कैन अथवा फोटो (जे पी जी आदि ) को पाठ यानी टेक्स में परिवर्तित नहीं करता। किन्तु इसे पीडीएफ से वर्ड परिवर्तक / कन्वर्टर कहा जा सकता है। 


-अजय मलिक 

1 comment:

  1. माई बिग गाइड पर सज गयी 100 वीं पोस्‍ट, बिना आपके सहयोग के सम्‍भव नहीं थी, मै आपके सहयोग, आपके समर्थन, आपके साइट आगमन, आपके द्वारा की गयी उत्‍साह वर्धक टिप्‍पणीयों, तथा मेरी साधारण पोस्‍टों व टिप्‍पणियों को अपने असाधारण ब्‍लाग पर स्‍थान देने के लिये आपका हार्दिक अभिनन्‍दन करता हॅू और आशा करता हॅू कि आपका सहयोग इसी प्रकार मुझे मिलता रहेगा, एक बार फिर ब्‍लाग पर आपके पुन आगमन की प्रतीक्षा में - माइ बिग गाइड और मैं

    ReplyDelete