Feb 21, 2013

आइए पतली गली से यूनिकोड की सैर करें

आजके हिन्दू अखबार में एक लेख है जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है-

इसपर विस्तार से चर्चा करने के लिए कुछ समय चाहिए। संक्षेप में यह लेख आपको पतली गली से यूनिकोड की सैर कराने वाला साबित हो सकता है। बिना यूनिकोड सक्रिय किए सिर्फ पेन ड्राइव में 395kb का सॉफ्टवेयर लिए आप किसी भी विंडोज़ कंप्यूटर में सभी भारतीय भाषाओं में धड़ल्ले से काम कर सकते हैं। मैंने पिछले डेढ़ घंटे में जो प्रयास जांच-परख का किया है उससे यही निष्कर्ष निकलता है कि बेहद आसान, सहज और सरल तरीके से पतली गली यानी शॉर्टकट से इस Azhagi+ सॉफ्टवेयर से हिन्दी सहित सभी भारतीय भाषाओं में यूनिकोड में काम किया जा सकता है।
 
 
 
इससे संबन्धित लिंक्स  नीचे हैं -  
 
कृपया आप भी इसे आज़माकर कुछ प्रतिक्रिया दें।

1 comment:

  1. पोर्टबल नही चला पर बाकी दोनों Azhagee/ Azhagee plus अच्छे चल रहे हैं ।

    ReplyDelete