Mar 13, 2011

सुनामी को सर्वनाशी या महाविनाशी कहना चाहिए!!

जापान में भूकंप और सुनामी से जो कुछ हुआ है उसकी कल्पना से भी डर लगता है. सागर का संहार देखकर आदमी को अपने अस्तित्व का एहसास करना होगा और प्रकृति की परम सत्ता को स्वीकारना होगा. हमारा विज्ञान प्रकृति या ब्रह्मांड की विशालता के समक्ष अज्ञान भर है. बस इतना जरूर सोचना चाहिए कि क्या हिंदी में सुनामी को कुछ और नहीं कहा जा सकता? सु से अच्छे का बोध होता है, प्रलयंकारी सुनामी को 'अच्छे नाम वाली'  तो नहीं ही कहा जाना चाहिए.

सुनामी को सर्वनाशी, महाविनाशी, कुनामी अथवा क्रूरनामी कहने में क्या हर्ज़ है!!

1 comment:

  1. mere vichaar se sunaami ka hindikaran pralaygaamee hona chaahiye .

    kamal

    ReplyDelete