नई दिल्ली में नेहरू पैलेस और चेन्नै में रिची स्ट्रीट ऐसे स्थान हैं जो कंप्यूटर पार्ट्स के लिए प्रसिद्ध हैं। मैं आपको चेन्नै के प्रसिद्ध कम्प्यूटर मार्केट रिची स्ट्रीट ले चलता हूँ। यहाँ की प्रसिद्ध सड़क माउंट रोड यानी अण्णा सालै पर बाटा शोरूम के पास रिची स्ट्रीट है और यहाँ सैंकड़ों दुकानें कंप्यूटर पार्ट्स से भरी पड़ी हैं। यहाँ आपको किसी भी कीमत का डेस्कटॉप कंप्यूटर बस एक घंटे के अंदर आपकी आँखों के सामने असेंबल कर सौंप दिया जाता है।
एक पर्सनल कंप्यूटर के लिए आपको एक मॉनिटर, एक कुंजी पटल, एक माउस, एक सी पी यू और एक यू पी एस की जरूरत होती है। मैं आपको एक माध्यम दर्जे का आधुनिक कंप्यूटर आज के भाव में आपको दिला रहा हूँ। यह कंप्यूटर आगामी तीन वर्षों तक आपको सूचना प्रौद्योगिकी की दुनियाँ में पिछड़े होने का एहसास नहीं होने देगा।
सी पी यू के लिए आपको सबसे पहले एक केबनेट की जरूरत है। यह आपको एस एम पी एस यानी पावर सप्लाई यूनिट के साथ मिलती है। हम एक उच्च श्रेणी की केबनेट ले रहे हैं जिसकी कीमत 1800 रुपए है। वैसे आप 800 से 3000 रुपए तक की केबनेट लेने के लिए स्वतंत्र हैं। अब हम एक अच्छा मदर बोर्ड और प्रोसेसर खरीदेंगे। मेरी राय में इंटेल का DH55HC मदर बोर्ड लेना उचित रहेगा क्योंकि इसमें ऑन बोर्ड ग्राफिक्स भी है और HDMI पोर्ट भी है। इसी के साथ यह अत्याधुनिक प्रोसेसर i3, i5, i7 आदि के लिए उपयुक्त है। इसमें 5.1सराउंड साउंड, वी जी ए, डी वी आई - डी कनेक्टर्स भी हैं। इसमें 16 GB तक चार खांचों में DDR 3 1333/1066 मेगा हार्ट्ज स्पीड के राम RAM लगाए जा सकते हैं तथा यह 6 साटा एवं 12 यू एस बी पोर्ट की सुविधा से लेस है। इसमे अत्याधुनिक ब्राडबैंड यानी गीगाबाइट (10/100/1000 Mbits /sec) )के LAN कनेक्सन लिए ईथरनेट कंट्रोलर हैं। इसकी कीमत लगभग 5500 से 5800 तक है। इसके बाद लेते हैं प्रोसेसर और मेरी राय में इंटेल i5 661 प्रोसेसर लेना ठीक रहेगा क्योंकि इसकी स्पीड 3.33 गीगाहार्ट्ज, 4 एम बी कैच है। यह प्रोसेसर ऑन बोर्ड ग्राफिक्स वाले हमारे मदरबोर्ड के साथ जोड़ी बनाने को तैयार है। इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा यानी 10000 रूपए के ऊपर है। मगर जरा रुकिए हम मदरबोर्ड और प्रोसेसर दोनों का कंबो पैक लेते हैं ये हमें 14500 से 15000 तक मिल जाएगा।
अब राम ले लेते हैं ट्रांसेंड, किंगस्टन, हाइनेक्स किसी भी ब्रांड का 4 जी बी का DDR 3 -1333 राम लेते हैं इसकी कीमत लगभग 3800 रुपए है। चलिए एक DVD राइटर भी ले लेते हैं। मेरे विचार में LG ब्रांड ठीक रहेगा। कीमत बस 925 रुपए है।
एक हार्ड डिस्क भी तो चाहिए ... हम सीगेट की 1 TB (टेराबाइट) 34 Mb की हार्ड डिस्क लेते हैं, कीमत बस 2750 रूपए है। सी पी यू के लिए और क्या चाहिए? फ्लॉपी ड्राइव तो चाहिए नहीं, फ़्लापी का जमाना तो कब का गुजर गया।
आइए अब जरा मॉनिटर ले लेते हैं। क्यों न ऐसा मॉनिटर लिया जाए जो LCD टी वी भी हो और HDMI की सुविधा वाला हो। LG का ऐसा 19 इंच का मॉनिटर मिल रहा है 9800 में, 21.5 इंच का रेट है 12800 रुपए और जनाब 23 इंच की कीमत है 14900 रुपए। इन सभी मॉनिटर्स में इन बिल्ट स्पीकर्स हैं।
अब रह गईं तीन चीज़ें - एक तो चाहिए कुंजी पटल, एक माउस ... क्यों न हम यहाँ भी कंबो पैक ले लें। लोजीटेक का कॉर्ड लेस कंबो पैक है 1250 रुपए का। अब रह गया यू पी एस तो जनाब न्यूमरिक का 600 वी ए का यू पी एस 1500 के आस पास है, यही ठीक रहेगा।
अब जरा हिसाब लगाएँ-
मदरबोर्ड+ प्रोसेसर 15000
राम RAM 4 GB 3800
DVD राइटर LG 925
हार्ड डिस्क 1 TB 2750
LCD टीवी मॉनिटर
23"LG 14900
कोर्डलेस कीबोर्ड+ माउस 1250
यूपीएस 1500
केबनेट 1800
केबनेट 1800
कुल योग 41925
बहुत महंगा है ना? जब आप खरीदने जाएंगे तो रिची स्ट्रीट का दुकानदार इसे असेंबल मुफ्त में कर देगा और काम चलाऊ सोफ़्ट्वेयर्स भी इंस्टाल कर देगा। मेरी राय में आप और 5 या 6 हज़ार खर्च करें और ओरिज़िनल विंडोज़-7 आपरेटिंग सिस्टम भी खरीद लें।
इसी कंप्यूटर को आप किसी ब्रांडेड कंपनी से भी खरीदकर देखें और बताएं कि कौन सा महंगा है?
इसे आप सस्ता भी बना सकते हैं। एलसीडी टीवी मॉनिटर की बजाए आप एलसीडी मॉनिटर LG 18.5" लीजिए जिसकी कीमत मात्र 5900 रूपर है। i5 प्रोसेसर की बजाए आप i3 540 प्रोसेसर खरीदिए जिसकी कीमत मात्र 5300 रुपए है। 4 जीबी राम की बजाए 2 जीबी राम खरीदिए जिसकी कीमत मात्र 1500 रुपए है। कोर्डलेस कीबोर्ड माउस की बजाए आप साधारण कीबोर्ड माउस लीजिए जो आपको मात्र 400 रुपए में मिल जाएंगे। 1 टीबी की हार्ड डिस्क के स्थान पर आप 500 जीबी की हार्ड डिस्क लीजिए जो आपको 1700 रूपए में मिल जाएगी।
इस तरह आप बचा सकते हैं लगभग 18000 रूपए और अब आपका कंप्यूटर आएगा लगभग 24 हजार रुपए में। याद रहे, आरिजिनल ऑपरेटिंग सिस्टम इसमें शामिल नहीं है।