राजभाषा विभाग ने हिंदी भाषा की लीला प्रबोध, प्रवीण एवं प्राज्ञ की परीक्षाएं ऑनलाइन करने का निर्णय लेते हुए 8 जून 2010 को देश के चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, बंगलोर तथा चेन्नै में लीला हिंदी प्रबोध की ऑनलाइन परीक्षा सफलता पूर्वक आयोजित कर एक नया इतिहास रच दिया। उल्लेखनीय है कि इन परीक्षाओं के दौरान किसी भी तरह की नेटवर्क अथवा सर्वर आदि के फेल होने जैसी कोई घटना नहीं घटी। निर्बाध रूप से आयोजित इन परीक्षाओं का परीक्षाफल भी 9 जून 2010 को घोषित कर दिया गया। इन परीक्षाओं के लिए सॉफ्टवेयर आदि का विकास सी-डेक पुणे द्वारा किया गया।
Jun 11, 2010
राजभाषा विभाग ने परीक्षाएं ऑनलाइन कर इतिहास रचा
Posted by:AM/PM
हिंदी सबके लिए : प्रतिभा मलिक (Hindi for All by Prathibha Malik)
at
6/11/2010 07:51:00 AM
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment