May 17, 2010

अज्ञेय जी के जन्मशती वर्ष पर यू ट्यूब पर कुछ अद्भुत वीडियोज

मेरे लिए यह कुछ अधिक ही प्रीतिकर है । अज्ञेय जी के जन्म दिन 07 मार्च का अपना ही आकर्षण है। अक्सर मुझे स्मरण नहीं रहता और यह दिन चुपके से निकल जाता है। उनकी पुण्य तिथि 04 अप्रेल का दिन भी अजीब सी बैचैनी में गुजर जाता है।
सृजन गाथा पर आज यू ट्यूब के कुछ वीडियोज़ अज्ञेय जी के बारे में देखने को मिले। फिर यू ट्यूब पर खोजा तो अज्ञेय जी के काफी सारे वीडियोज़ मिल गए । मैं इन वीडियोज़ का लिंक देने का लोभ संवरण नहीं कर पा रहा हूँ । आप भी इन्हें अनदेखा नहीं कर पाएंगे। अज्ञेय जी के स्वर में असाध्य वीणा का पाठ आदि- इत्यादि ... ज़रा सुन देखकर कुछ बताइए तो सही ...
mehta1947

No comments:

Post a Comment