फिर से सारे संसार को
आने वाले
कल-परसों-नरसों के लिए
ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
नववर्ष 2010
पुराना होने से पहले
सबको वह सब कुछ दे पाए
जो हर आने वाले वर्ष से
बरसों-बरसों से हर बेबस
उम्मीदें लगाता आया है।
Dec 31, 2009
क्या बीती जो बीत गई जब बात अभी तक बाकी है
Posted by:AM/PM
हिंदी सबके लिए : प्रतिभा मलिक (Hindi for All by Prathibha Malik)
at
12/31/2009 07:25:00 PM
0
comments
Dec 17, 2009
राजाजी भवन, बेसंट नगर, चेन्नै में कंप्यूटर आधारित गहन हिंदी प्रशिक्षण जनवरी 2010 से
Posted by:AM/PM
हिंदी सबके लिए : प्रतिभा मलिक (Hindi for All by Prathibha Malik)
at
12/17/2009 09:20:00 PM
0
comments
Dec 3, 2009
राजभाषा हिंदी से संबंधित घटनाक्रम
14.9.1949
संविधान सभा ने हिन्दी को संघ की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया । इस दिन को अब हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
26.1.1950
संविधान लागू हुआ। तदनुसार उसमें किए गए भाषाई प्रावधान(अनुच्छेद 120, 210 तथा 343 से 351) लागू हुए ।
संविधान सभा ने हिन्दी को संघ की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया । इस दिन को अब हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
26.1.1950
संविधान लागू हुआ। तदनुसार उसमें किए गए भाषाई प्रावधान(अनुच्छेद 120, 210 तथा 343 से 351) लागू हुए ।
Posted by:AM/PM
हिंदी सबके लिए : प्रतिभा मलिक (Hindi for All by Prathibha Malik)
at
12/03/2009 09:31:00 PM
0
comments
Dec 2, 2009
क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालयों के उपनिदेशक पदों हेतु साक्षात्कार
राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालयों के उपनिदेशक (कार्यान्वयन ) के प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरे जाने वाले पदों हेतु 04 दिसंबर 2009 को प्रात: 10 बजे संघ लोक सेवा आयोग , शाहजहाँ रोड , नई दिल्ली में आवेदकों को साक्षात्कार (पर्सनल टॉक) हेतु बुलाया गया है। इन पदों के लिए जनवरी-मार्च २००९ में आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए थे।
Subscribe to:
Posts (Atom)